Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सोलर प्लेट्स चोर गैंग का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

पूर्व में सोलर प्लांट मे की गई चोरियो में तीन वारदात का हुआ खुलासा बाप न्यूज | बाप पुलिस टीम ने बाप क्षेत्र में स्थापित सोलर प्लांटों से ...


पूर्व में सोलर प्लांट मे की गई चोरियो में तीन वारदात का हुआ खुलासा

बाप न्यूज |बाप पुलिस टीम ने बाप क्षेत्र में स्थापित सोलर प्लांटों से सोलर प्लेट्स चोरी करने की गैंग का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से पूर्व में सोलर प्लांटों में की गई चोरियो में तीन वारदात का भी खुलासा हुआ है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि भंवरसिंह पुत्र सांगसिंह राजपुत निवासी बावडी बरसिंगा हाल सिक्युरटी इंन्चार्ज सिक्युरटी सर्विस यारो सोलर प्लांट भडला व उम्मेद सिंह पुत्र सुगनसिंह राजपूत निवासी बिठे का गांव थाना नोख हाल सिक्युरीटी इंचार्ज क्लीन साेलर पॉवर भड़ला अलग-अलग रिपोर्ट पेश कर बताया था कि रात्रि के समय में सोलर प्लेटे चोरी कर ले गये थे।

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर गामीण अनिल कयाल निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी अकलेश कुमार शर्मा व वृताधिकारी वृत फलोदी रामकरणसिंह मलिण्डा के निकट सुपरविजन में बाप थानाधिकारी समरवीरसिंह मय जाब्ता ने आसूचना एवं तकनीकी स्त्रोत के आधार पर अमरदीन पुत्र लालदीन उर्फ लालु खां जाति मुसलमान खालत निवासी सत्याया पुलिस थाना नाचना जिला जैसलमेर, सज्जनसिंह पुत्र गिरधरसिंह जाति राजपुत निवासी सांकडिया पुलिस थाना नाचना जिला जैसलमेर, निम्बुराम पुत्र जोधाराम जाति मेघवाल निवासी अवाय पुलिस थाना नाचना जिला जैसलमेर, सदाम हुसैन पुत्र नुरे खां जाति मुसलमान निवासी सत्याया पुलिस थाना नाचना जिला जैसलमेर, मेहबूब खां पुत्र हुसैन खां जाति मुसलमान निवासी सत्याया पुलिस थाना नाचना जिला जैसलमेर तथा सिकन्दर खां पुत्र गागन खां जाति मुसलमान निवासी सत्याया पुलिस थाना नाचना जिला जैसलमेर को दस्तयाब कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों द्वारा चोरी करने की वारदात स्वीकार करने पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी कयाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की गई सोलर प्लेट्स की बरामदगी व अन्य चोरियों के बारे में विस्तृत पुछताछ जारी है। कार्यवाही टीम में थानाधिकारी समरवीरसिंह, हैड कांस्टेबल राजेन्द्रसिंह व अनोपाराम, कांस्टेबल श्रीचन्द, रामस्वरूप, मूलाराम शामिल थे।