Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर में 200 मरीज लाम्भावित

बाप न्यूज |  उपखण्ड बाप मुख्यालय के कोठारी धर्मशाला में मंगलवार जयपुर के शंकरा आई हॉस्पिटल के गिफ्ट ऑफ विजन - एक संपूर्ण नेत्र सेवा कार्यक्...

बाप न्यूजउपखण्ड बाप मुख्यालय के कोठारी धर्मशाला में मंगलवार जयपुर के शंकरा आई हॉस्पिटल के गिफ्ट ऑफ विजन - एक संपूर्ण नेत्र सेवा कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदो के लिए उच्च गुणवत्ता नेत्र सेवा के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। याकूब अली ने बताया कि शिविर के लिए 4 दिन पूर्व से बाप उपखण्ड के गांवो में पेम्पलेट व माइक के माध्यम से प्रचार किया गया। शिविर प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि केम्प में 40 साल से अधिक उम्र के लोगो की जांच डॉ दीर्घा व डॉ लिपिका टीम द्वारा की गई। सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश शर्मा ने बताया कि शिविर में 31 मरीजो को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जयपुर ले जाया गया जहाँ उनका ऑपरेशन कर वापस बाप छोड़ा जाएगा। शिविर में मरीजो की बीपी शुगर जांच भी गई। शिविर में सोढ़ादड़ा सरपंच प्रतिनिधि गणपत विश्नोई, भाई खान बाप, जन प्रतिनिधि हाजी गुलाम रसूल, भोमराज सुथार, अनवर, हाजी इस्लामदिन, कमल मेघवाल सहित लोगो ने सहयोग किया।