Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सोसायटी की जमीन को बचाने के लिये संघर्ष समिति का गठन

संघर्ष समिति में भूराराम सर्व सहमति से बने संयोजक तथा 21 सदस्य बनाए, बनाई आगे की रणनीति बाप न्यूज   |  उपखण्ड मुख्यालय के डाॅ.अम्बेडकर मेम...


संघर्ष समिति में भूराराम सर्व सहमति से बने संयोजक तथा 21 सदस्य बनाए, बनाई आगे की रणनीति

बाप न्यूज  | उपखण्ड मुख्यालय के डाॅ.अम्बेडकर मेमोरियल स्थल बचाने को लेकर रविवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपखण्ड क्षेत्र के करीब 40 गांवों से दलित समुदाय के लोग पहुंचे। बैठक में मेमोरियल स्थल बचाने को लेकर संघर्ष समिति का गठन कर आगे की रणनीति बनाई गई।

बैठक को संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय केन्द्र फलोदी प्रभारी अशोक कुमार मेघवाल, संघर्ष समिति अध्यक्ष भूराराम दैय्या, समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप अध्यक्ष गणपत भाट, मांगीलाल लीलावत, सोशल एक्टीविस्ट रामचंद्र पंवार ने कहा की ग्राम पंचायत बाप खसरा नं 1883 में 2 बीघा भूमि पर दलित समुदाय का 35 वर्षों से कब्जा है। फिर भी बाप ग्राम पंचायत ने उक्त भूमि को अम्बेडकर भवन बनाने के लिए राज्य सरकार से आवंटित करवा दी है। जो दलित के साथ अन्याय कर दलित विरोधी कार्य है। बैठक में उपस्थित जनों ने एक राय होकर आगे की आन्दोलनात्मक रणनीति तैयार की है। भवन के लिए आवंटित भूमि को निरस्त कराने के लिए मुख्यमंत्री, जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया गया था। लेकिन भवन के लिए चयनित भूमि आवंटन निरस्त नही हुई। इसलिए अब आन्दोलनात्मक रणनीति बनाई। बैठक में चंदन कुमार फलोदी, राजूराम मेघवाल मलार-रिण,  उत्तमाराम लोहिया, नारायणराम पूर्व सैनिक, मनीराम लोहिया, नत्थूराम लोहिया, नखताराम सोलंकी, खेताराम मेघवाल नेमीचंद पंवार महादेवपुरा, रेशमाराम मेघवाल सिहड़ा, दिलीप कुमार टेपू, अशोक दैय्या, नखताराम मेघवाल सहित बड़ी संख्या में दलित समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

अम्बेडकर मेमोरियल स्थल  बचाओ संघर्ष समिति का गठन 

बैठक में अम्बेडकर मेमोरियल स्थल बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया। जिसमें भूराराम दैय्या काे सर्व सहमति से संयोजक चुना गया। इसके अलावा रामचंद्र पंवार, लालचंद लोहिया गाडना, रेवंतराम तंवर, मांगीलाल तंवर कानासर, भंवरलाल भील जेतड़ासर, गणपभाट, पेमाराम बारूपाल, लोगाराम बारूपाल जम्भ शक्ति नगर, कानाराम पंवार, पुरखाराम पूनड़, मूलाराम पंवार, ज्ञानाराम पंवार बाप, पेमाराम भील भोजो की बाप चक नं 1, ओमप्रकाश सोलंकी मनचीतिया, नखताराम मेघवाल मांडली, पूर्व उप प्रधान नखताराम मेघवाल, सोसाइटी अध्यक्ष जगदीश मेघवाल बाप, अशोक बान्दड़ा मनचीतियां, बालाराम चौहान सिहड़ा, बगताराम पंवार,  मांगीलाल पंवार महादेवपुरा, ठाकुरराम परिहार टेकरा, मांगीलाल लीलावत बाबड़ी बरसिगा को सदस्य नियुक्त किया।