Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

विद्यार्थी जीवन में लिए संकल्प भविष्य निर्माण में सहायक : ख

भारत विकास परिषद द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता में श्रेष्ठ आये बालको को किया  बाप न्यूज़ | भारत विकास परिषद शाखा बाप द्वारा भारत को जानो प्...


भारत विकास परिषद द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता में श्रेष्ठ आये बालको को किया 
बाप न्यूज़ | भारत विकास परिषद शाखा बाप द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन पिछले दिनों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांवरागांव में हुआ था। इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ आने वाले  विद्यार्थी कानदान, भंवरलाल, जयपाल सिंह, असमा सहित 4 छात्रों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही परीक्षा प्रभारी नन्द किशोर छंगाणी, कार्यवाहक प्रींसिपल का मोतियों की माला पहनाकर बहुमान किया गया। इस मौके पर जिला सह समन्वयक अखेराज खत्री ने कहा विद्यार्थी जीवन में लिए संकल्प भविष्य निर्माण में सहायक होते है। प्लास्टिक के दुष्प्रभाव पर बोलते हुए खत्री ने कहा कि पर्यावरण दूषित करने में प्लास्टिक सबसे ज्यादा सहायक है। यह धरती व मानव जीवन के लिए मीठा धीमा जहर है। हमें प्लास्टिक का बहिष्कार करना चाहिए। पानी भी सीमित है, उसका दुरुपयोग रोकने के लिए जतन करने से ही हमारा भविष्य सुरक्षित होगा। उन्होने विद्यार्थियों से सप्ताह में एक दिन अपने ईंधन वाहन दो पहिया, चार पहिया का बहिष्कार कर पैदल या साइकल से सवारी करने का आह्वान किया। इससे प्रदूषण कम होगा। प्रकल्प प्रभारी मनसुख पालीवाल ने कहा कि मोबाइल विद्यार्थियों का मित्र नही शत्रु है। हम अपना जीवन बर्बाद कर रहे है। इसका उपयोग कम दुरुपयोग ज्यादा है। पालीवाल ने विद्यार्थियों को लग्न से पढ़ाई की सिख दी। इस अवसर पर प्रकल्प प्रभारी मूलसिंह मोडरडी, उपाध्यक्ष सेवा नारायण सिंह भाटी, नंदकिशोर छंगाणी, घनश्याम तंवर,  मोतीलाल, हनुमान प्रसाद, मुकेश कुमार, तुलसाराम, कमल किशोर, भंवर लाल, मुकेश माली, गणेश कुमार आदि मौजुद रहे।