वीर शहीद वेलफेयर संस्था, सीमाजन कल्याण समिति ने दिया बाप उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन बाप न्यूज | लोहावट विधान सभा क्षेत्र में रामदेव नगर में...
वीर शहीद वेलफेयर संस्था, सीमाजन कल्याण समिति ने दिया बाप उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन
बाप न्यूज | लोहावट विधान सभा क्षेत्र में रामदेव नगर में स्थापित वीर परमवीर चक्र मेजर शैतानसिंह की प्रतिमा को अज्ञात लोगों द्वारा खंडित करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर मंगलवार को बाप उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल को सीमाजन कल्याण समिति जिला फलोदी संरक्षक सांगसिंह भाटी, जिला अध्यक्ष अखेराज, तहसील अध्यक्ष मूलचंद पालीवाल, तहसील मंत्री मूलसिंह मोडरडी, दिलीप भाटी, जगदीश चौधरी तथा वीर शहीद वेलफेयर संस्था के आईदान कुमावत, जसराज कुमावत, नारायण कुमावत, भुवनेश कुमावत, पन्नालाल कुमावत, ओम राठी ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में इस घटना पर रोष प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री से शहीदों की प्रतिमाओं को सुरक्षा प्रदान करने तथा मूर्ति भंजक समाज कंटको को सख्त सजा दिलाने की मांग की है।