Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पूरे गांव में 500 बीघा भूमि राजकीय टिब्बा, उस पर भी अतिक्रमण

ग्रामीणों ने पटवारी पर लगाया सरपंच व अतिक्रमियों का पक्ष लेने का आरोप, बाप उप खंड के राजस्व ग्राम श्रीरामपुरा में अतिक्रमण का मामला  बाप न्य...

ग्रामीणों ने पटवारी पर लगाया सरपंच व अतिक्रमियों का पक्ष लेने का आरोप, बाप उप खंड के राजस्व ग्राम श्रीरामपुरा में अतिक्रमण का मामला 

बाप न्यूज़बाप उपखण्ड की सूरपुरा पंचायत के राजस्व ग्राम श्रीरामपुरा में करीब 500 बीघा सरकारी भूमि है वह भी रेत का टीबा ही है, उस पर भी भूमाफियों ने कब्जा जमा लिया है। ग्रामीणों ने शुक्रवार को यंहा उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल को इस सम्बंध में ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। 
श्री रामपुरा से रामलाल, कालूराम, शंकर लाल, हनुमान, राजेंद्र, नेनसिंह, सूरजभान, भागीरथ, रामकिशन सहित 2 दर्जन से अधिक यंहा एसडीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को बताया कि गाव में 500 बीघा करीब टीबा भूमि सरकारी है। बाकी सभी खसरे खातेदारी भूमि है। पत्र में बताया की उक्त सरकारी टीबे पर कुछ लोगो ने तारबंदी कर कब्जा करने के बाद खेती शुरू कर दी। 
अतिक्रमण की वजह से गाय व अन्य पशुधन के चरने की जगह नही बची। जिससे पशुओ का बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि राजस्व शिविरों में इसको लेकर
शिकायत की थी। मगर हल्का पटवारी सरपंच के दबाव में कार्यवाही नही करते। पटवारी अतिक्रमियों का भी पक्ष ले रहे है। ग्रामीणों ने सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।