Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बीकानेर में निदेशालय के आगे वरिष्ठ शिक्षक संघ का धरना दूसरे दिन भी जारी

बाप न्यूज़ | राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (कला वर्ग) व UG-PG समान विषय संघर्ष समिति 2022 राजस्थान के दवारा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के...

बाप न्यूज़ | राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (कला वर्ग) व UG-PG समान विषय संघर्ष समिति 2022 राजस्थान के दवारा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के मुख्य प्रवेश दवार पर धरने का दूसरा दिन रहा। इस दौरान UG-PG समान विषय संघर्ष समिति के संयोजक भीवाराम जाखड़ के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने निदेशक गौरव अग्रवाल को मांग पत्र सौपा।   जिसमे "राजस्थान शैक्षिक सेवा नियम 2021 "के आधार पर शीघ्र स्कूल व्याख्याता पद पर DPC करने की मांग की गई।  निदेशक अग्रवाल ने ज्ञापन को आगे भेजकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। समिति के मोहनाराम विश्नोई ने कहा कि कल शुक्रवार प्रातः 11 बजे निदेशालय परिसर में व्याख्याता DPC की मांग को लेकर रैली निकाली जाएगी। रैली में सैकडों शिक्षक शामिल होंगे। 

अगर उनकी मांग को शीघ्र नहीं माने जाने पर आंदोलन को और तेज करते हुए क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। ज्ञापन देते समय आनन्द चौधरी दौसा, मुकेश कुमार मीना टोंक, ओमप्रकाश विश्नोई, श्रवण कुमार, महिपाल ज्याणी, रामस्वरूप नांदिवाल सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ अध्यापक मौजूद रहे