Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

IFWJ ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

IFWJ जिला फलोदी के तीसरी बार अध्यक्ष बने रामावतार बोहरा शेरगढ़ व देचू इकाई का भी किया गठन बाप न्यूज़ | फलोदी शहर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक व...

IFWJ जिला फलोदी के तीसरी बार अध्यक्ष बने रामावतार बोहरा

शेरगढ़ व देचू इकाई का भी किया गठन

बाप न्यूज़ | फलोदी शहर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को इंडियन फैडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट जिला शाखा फलोदी द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान समारोह व संघ की बैठक का आयोजन किया गया। 
संगठन के जिला शाखा फलोदी अध्यक्ष रामावतार बोहरा ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फलोदी के अतिरिक्त जिला कलेक्टर हाकम खान व समारोह की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी अर्चना व्यास रही। समारोह का शुभारंभ नारद मुनि की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में समाज सेवको व भामाशाहों का माला व साफा पहना स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में एडीएम हाकम खान ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। हमेशा हर परिस्थिति में पत्रकार दिन रात हर तरह की जानकारी प्रशासन तक पहुंचाते हैं। सम्मान समारोह के बाद समाजसेवी व पार्षद कुंज बिहारी बोहरा को एक मिनट का मौन रखकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बोहरा पुनः अध्यक्ष चुने गए
सम्मान समारोह के बाद इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट पत्रकार संगठन जिला शाखा फलोदी की अति महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में पत्रकार संगठन की मजबूती को लेकर सभी ने अपने विचार व्यक्त किए। आईएफडब्ल्यूजे पत्रकार संगठन से नये सदस्यों के सदस्यता फार्म भरे गये। 
सभी की सर्व सहमति से एक बार फिर रामावतार बोहरा को आईएफडब्ल्यूजे पत्रकार संगठन जिला शाखा फलोदी जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा शेरगढ़ व देचू इकाई का गठन कर अध्यक्ष निर्वाचित किये गए। सर्व सहमति से तीसरी बार जिला शाखा अध्यक्ष बनने पर पत्रकार साथियों ने रामावतार बोहरा का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। 
इस मौके बोहरा ने कहा कि मैं हमेशा पत्रकारों के लिए हक की आवाज उठाकर सरकार तक पहुंचाऊंगा। जिलाअध्यक्ष रामावतार बोहरा ने बताया कि सभी सदस्यों को आई कार्ड जल्द ही प्राप्त होंगे। अंत में अध्यक्ष रामावतार बोहरा ने सभी का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में फलोदी थानाधिकारी राकेश ख्यालिया, पुलिस उप अधीक्षक रामकरण सिंह मलिंडा, पालिका उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, किसान संघ अध्यक्ष नरेश व्यास, सर्व समाज अध्यक्ष बृज मोहन बैणावत, मेघराज कला, अशोक थानवी, शेरगढ इकाई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज जैन, देचू इकाई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सन्तोष भारती, विनोद प्रजापति सहित फलोदी, बाप, लोहावट, आऊ, देचू, बापिणी, बालेसर व शेरगढ़ सहित अन्य क्षेत्र के कई पत्रकार बंधु इस आयोजन में पहुंचे।