Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बाप में एक पखवाड़े से पानी की किल्लत, ग्रामीणों को नहीं सुन रहे विभाग के अधिकारी

प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

बाप न्यूज़ | इस साल बाप कस्बे में भी भीषण गर्मी में पीने के पानी की त्राही त्राही मची हुई है। ग्रामीणों की माने तो कई वर्षो के बाद ऐसी किल्लत देखने को मिल रही है। क्लोजर के समय भी बाप कस्बे की जलाूपर्ति कभी बाधित नहीं हुई थी, लेकिन इस बार गर्मी बढऩे के साथ ही पीने के पानी की कमी हो गई। लोग मंहगे दामों में पानी के टैंकर मंगवाने को मजबूर है। आमजन विशेष कर गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया। सोमवार से बुधवार तक जलाूपर्ति का शट डाउन के बारे में जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की चिंता बढ गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बाप कस्बे में जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता व कनिष्ठ अभियंता बैठते है, मगर आमजन की समस्या का समाधान करने में रुचि नही लेते। बाप कस्बे के कई मोहल्ला में कम दबाव व अपर्याप्त जलापूर्ति की शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि ढोलियो का बास ,मेघवालो का बास, कुम्हारों का बास व कई अन्य मोहल्लों में गरीब लोग रहते है। पानी स्टोर का साधन नही है। ऐसे में उन परिवारों को पानी की समस्या से रूबरू होना पड़ता है। पानी क्रय कर पीना उनके बुथे से बाहर है। शिकायत करने पर संबधित विभाग के अधिकारी यह कहकर शिकायतकर्ता को लौटा देते की कस्बे में पानी व्यर्थ बहुत जाता है, हम निर्धारित मात्रा से अधिक पानी देते है। ग्रामीणों ने जलापूर्ति बढाने व पूरे प्रेसर से जलापूर्ति करवाने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी