Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

हमारे अंदर देश सेवा का जज्बा होना चाहिए : कर्नल उदावत

बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री |  गर्मियों की छुटियो में एनसीसी का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर बिलाड़ा में आयोजित हुआ। बाप सीनियर स्कूल के 1...


बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री |  गर्मियों की छुटियो में एनसीसी का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर बिलाड़ा में आयोजित हुआ। बाप सीनियर स्कूल के 18 एनसीसी केडेट इसमे भाग ले रहे है। एसोसिएट ऑफिसर बाप लक्ष्मण सोलंकी ने बताया की 22 मई से 31 मई तक यह शिविर रानी देवेन्द्र कुमारी पब्लिक स्कूल बिलाड़ा में चल रहा है। यहां कैडेट्स को प्रतिदिन परेड, व्यायाम, खेल कूद के साथ हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। प्रतिदिन सेना के अधिकारियों द्वारा मोटिवेसन के लिए बौद्धिक सत्र भी आयोजित हो रहे है।। बुधवार को कर्नल यूएस उदावत ने उपस्थित केडेट्स को कहा कि हमारे अंदर देश सेवा का जज्बा होना चाहिए। हम अपने लक्षय में सफलता तभी पाएंगे जब हमारा मन उस कार्य मे लगेगा। गांवो के विद्यार्थी ऐसे कैम्पो में आकर कुछ सीखेंगे तो उनमें सेवा का भाव पैदा होगा। समाज सेवा का मन हमारा हमेशा बना रहे कि में हर प्रकार की सेवा करता रहूं। हमारे जीवन मे अनुशासन व  साहस नितांत जरूरी है। एनसीसी केडेट्स हर समय सेवा में रहे। शारीरिक दक्षता के साथ बौद्धिक ज्ञान भी जरूरी है। विद्यार्थी सिख रहे शस्त्र चलाना कैडेट्स को सेना के अधिकारी हथियार चलाने के टिप्स बताकर उन्हें प्रशिक्षण दे रहे है। रविन्द्र, जाकिर, खेमाराम, तिलोक सिंह, मनीष, रिछपाल सिंह, माधव, हिमांषु नवल सहित बाप विद्यालय के 18 बच्चे भाग ले रहे है।