Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

जितेंद्र सेवड़ा की प्रथम पुण्य तिथि पर रक्त दान शिविर 20 को

तैयारिया जोरो पर, 30 से अधिक गावो में किया जन सम्पर्क बाप न्यूज : अखेराज खत्री |  बाप के निकटवर्ती ग्राम सेवड़ा के जितेंद्र सिंह भाटी की प्र...


तैयारिया जोरो पर, 30 से अधिक गावो में किया जन सम्पर्क

बाप न्यूज : अखेराज खत्री |  बाप के निकटवर्ती ग्राम सेवड़ा के जितेंद्र सिंह भाटी की प्रथम पुण्य तिथि पर 20 मई को बीकानेर जाट धर्मशाला में विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। संयोजक भवरसिंह भाटी ने बताया की हमारे युवा कार्यकर्ताओ की टीम ने रामदेवरा, छायन, नाचना, अवाय, देचू, बुड़किया, फलौदी, बाप,  हिंडाल गोल, ख़िरवा, सांवरागाव, मनचीतिया, बावड़ी, नोख, रावरा, शेखासर, धोलिया, देदासरी, खेतुसर, बारू, कानासर, बधाउडा, भोजो की बाप, नगरासर,  मेड़ीमगरा, पैथडो की ढाणी, हिराई, सहित 30 से अधिक गांवो में जनसंपर्क किया गया है।
शैलेन्द्र भाटी ने रक्तदान का महत्व समझाते कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में 2 बार रक्त दान करना चाहिए। आपका रक्त किसी की जान बचाकर उसे नया जीवन देता है। खून देने से कमजोरी आने की बात को भ्रामक व  गलत बताते भाटी ने कहा हम एक बार मे एक यूनिट ब्लड देते है कुछ ही समय मे पुनः नया खून बन जाता है। नया खून बनने से स्फूर्ति बढ़ती है। रक्त दान से बड़ा कोई दान नही है। भाटी ने बताया की 1000 यूनिट ब्लड एकत्र कर विभिन्न होस्पिटल की टीमो को दिया जाएगा। शिविर को लेकर तैयारिया जोरो पर है। उन्होने सभी लोगों से अपील करते हुए  वे इस पुनीत कार्य मे सहयोग करने को कहा। इस दौरान सावल सिंह बारू, माधोसिंह , भोमसिंह, कुंवर प्रतापसिंह,  नरपत सिंह, अजीत सिंह, एडवोकेट रविंदर सिंह भाटी, चंडीदान, पहाड़ सिंह, सांगसिंह, एडवोकेट राजू सिंह भुट्टा, सवाई सिंह, गुलाब सिंह, महेश पालीवाल, मोती राजा, गोपाल सोनी ,विजय कुमावत, श्यात राठी, मनोज लोहिया, रमेश पालीवाल, दिलीप भाटी आदि उपस्थित रहे।