Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

जबाबदेही कानून लाने के लिए लोग भी आगे आए : परमार

बाप न्यूज | ग्राम पंचायत राणेरी के राजस्व गांव जम्भशक्ति नगर स्थित मेघवालों की ढाणी में सरपंच केशराराम बारूपाल की अध्यक्षता में समता सैनिक द...

बाप न्यूज| ग्राम पंचायत राणेरी के राजस्व गांव जम्भशक्ति नगर स्थित मेघवालों की ढाणी में सरपंच केशराराम बारूपाल की अध्यक्षता में समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप की बैठक हुई। बैठक में एडवोकेट दिनेश परमार, संगठन प्रदेश महासचिव एडवोकेट गोरधन जयपाल, सामाजिक न्याय केन्द्र फलोदी प्रभारी अशोक कुमार मेघवाल, तहसील अध्यक्ष गणपत भाट, ग्राम ईकाई अध्यक्ष पेमाराम बारूपाल ने कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि जनता के हितार्थ में जबाबदेही कानून पास कर जनता को राहत दी जायेगी। लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक इस कानून को विधानसभा में पास कर लागू नही किया है। बैठक में वक्ताओं ने जनसमुदाय को जबाबदेही कानून के फायदे गिनाते हुए गांव स्तर पर भी लोगों को कानून लाने हेतु सरकार को ज्यादा से ज्यादा पत्र, ज्ञापन भेजने को कहा गया। रामचंद्र पंवार, संगठन फलोदी अध्यक्ष चंदन कुमार, ग्राम ईकाई राणेरी महासचिव देवाराम बारूपाल, अर्जुनराम बारूपाल, अचलाराम बारूपाल, पांचाराम बारूपाल, मांगूराम बारूपाल, तिलोकाराम बारूपाल, अमराराम बारूपाल, लालाराम बारूपाल, दुर्गाराम बारूपाल, हीराराम बारूपाल, खेताराम बारूपाल, भगवानाराम बारूपाल, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।