Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

अवैध लोडेड हथियार के साथ वांछित अपराधी अनिल मांजू गिरफ्तार

बाप न्यूज |  बाप पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक वांछित अपराधी को अवैध लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी विभिन्न थानो के 9 प्र...


बाप न्यूजबाप पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक वांछित अपराधी को अवैध लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी विभिन्न थानो के 9 प्रकरणों में वांछित तथा जिले का टॉप टेन अपराधी है।

जिला पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि जिले में वान्छित अपराधियों की धड़पकड़ अभियान के तहत बुधवार को बाप पुलिस ने यह बड़ी कार्यवाही की है। बाप थानाधिकारी दीपसिंह के नेतृत्व में गठित थाना टीम ने सूचना के आधार पर जिले में वांछित टॉप टेन अपराधी अनिल मांझू पुत्र पांचाराम मांझू के बारे में सूचना एकत्रित की। सारी सूचनाओं के आधार पर व तकनीकी स्त्रोत द्वारा बाप पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सरहद चौखाणियो की ढाणी में नाकाबंदी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान एनडीपीएस एक्ट, सरकारी कर्मचारियों पर हमले सहित कुल 09 प्रकरणो में लम्बे समय से फरार चल रहे टॉप 10 इनामी अपराधी अनिल मांजू को अवैध लोडेड पिस्टल 3 राउंड सहित गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बिना नम्बरी सफेद रंग की फोरच्यूनर को भी जब्त कर लिया। कार्यवाही टीम में बाप थानाधिकारी दीपसिंह, उप निरीक्षक नेमाराम मय टीम, सहायक उप निरीक्षक भंवरलाल, कांस्टेबल रामस्वरूप, संजय डारा, श्रीचंन्द, मूलाराम, शैतानाराम, अर्जूनसिंह, राकेश, श्रवणराम, ओमप्रकाश, चालक हैड कांस्टेबल परसाराम की मुख्य भुमिका रही। जिनको पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

 यह है वो मामले जिसमें है वांछित 

1. मु.न.281/2021 धारा 147, 148, 149, 427, 307 भादस. पुलिस थाना देचू, जोधपुर ग्रामीण।

2. मु.न.282/2021 धारा 147, 148, 149, 427, 307, 395 भादस. पुलिस थाना देचू, जोधपुर ग्रामीण।

3. मु.न.283/2021 धारा 147, 148, 149, 427, 307, भादस. 5/25 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना देचू, जोधपुर ग्रामीण।

4. मु.न. 115/2020 धारा 332, 353, 307 भादस. पुलिस थाना लोहावट, जोधपुर ग्रामीण।

5. मु.न. 226/2021 धारा 332, 353, 307 भादस. पुलिस थाना लोहावट, जोधपुर ग्रामीण।

6. पुलिस थाना रायला जिला भीलवाड़ा में 8/15 एनडीपीएस एक्ट में वान्छित मुलजिम।

7. पुलिस थाना गंगरार जिला भीलवाड़ा में 8/15 (16 क्विटल में) एनडीपीएस एक्ट में वान्छित मुलजिम।

8. पुलिस थाना दातौर जिला बीकानेर में 8/15 (18 क्विटल में) एनडीपीएस एक्ट में वान्छित मुलजिम।

9. पुलिस थाना कोतवाली नागौर धारा 3/25, 5/25 आर्म्स एक्ट में वान्छित मुलजिम।

10. जिला गया, बिहार में 8/15 एनडीपीएस एक्ट में वान्छित मुलजिम।