Page Nav

HIDE
Monday, May 19

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

खिदरत में चोरों ने सोने चांदी के गहनों व नकदी पर किया हाथ साफ

बाप न्यूज़ | खिदरत गांव में बीती रात चोरो ने एक घर मे सेंध लगाते हुए सोने चांदी के गहनों व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी  की वारदात के समय घ...


बाप न्यूज़ | खिदरत गांव में बीती रात चोरो ने एक घर मे सेंध लगाते हुए सोने चांदी के गहनों व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी  की वारदात के समय घर वाले दूसरे कमरे में सो रहे थे, लेकिन उन्हें भनक तक नही लगी। सुबह घटना का पता चला तो पीड़ित परिवार सकते में आ गया। 

प्रकाशचन्द्र पुत्र बागाराम जाति बिश्रोई निवासी खिदरत ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम 10 बजे वह परिवार सहित खाना खाकर घर पर बाहर के कमरे में सो गया था। वे घर के अन्दर एक कमरे में सो गए। तथा दूसरे कमरे के जिसमें संजीरे का सामान व गहना रूपये आदि रखा हुवा था उसके ताला लगाया हुवा था

वह सुबह करीब 5 बजे लघुशंका करने के लिए उठा तो घर की लाईट बंद की हुई थी, जबकि रात्रि में लाइट चालू रख सोये थे। कमरे के बाहर निकला तो घर के बाहर एक बड़ा बक्सा खुला दिखा।  तब उसने पत्नी व बच्चों को उठाया और कमरे को देखा तो संजीरे बाले कमरे का ताला टूटा मिला। अंदर बड़ा सूटकेश तथा एक बड़ा सन्दूक गायब थे। बाहर खुले पड़े बक्से के अंदर छोटी पेटी थी जिसमे 11 तोला सोने के गहने करीब 50 तोला चांदी व 10 हजार रोकड़ रूपये परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड सहित आवश्यक अन्य कागजात चोर ले गए। आसपास देखा तो खाली सूटकेश घर से थोड़ी दूर फेंका हुआ मिल गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।