Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बैगटी कल्ला में हुई डकैती की घटना का पर्दाफाश, 06 डकैत गिरफ्तार

भारी मात्रा में हथियार, जाली मुद्रा व घटना में प्रयुक्त वाहन तथा इलेक्ट्रोनिक उपकरणो के साथ गिरफतार बाप न्यूज   | फलोदी शहर के पास बैंगटी ...


भारी मात्रा में हथियार, जाली मुद्रा व घटना में प्रयुक्त वाहन तथा इलेक्ट्रोनिक उपकरणो के साथ गिरफतार

बाप न्यूज  | फलोदी शहर के पास बैंगटी कल्ला स्थित फैक्ट्री सच्चियाय मां कोंटेक्स में मारपीट, फायरिंग कर डकैती करने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए 06 डकैतों को 03 हथियारों के साथ 31 राउण्ड, घटना में प्रयुक्त लग्जरी कार, नकली भारतीय मुद्रा, कई इलेक्ट्रोनिक उपकरण तथा फर्जी नम्बर प्लेट्स सहित गिरफ्तार कर कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने अनिल कयाल ने बताया कि घटना को गम्भीरता से लेते हुए प्रकरण का खुलासा कर डकैतों को अतिशीघ्र गिरफतार करने के निर्देश दिये गए। जिस पर तुरन्त जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा जिला जोधपुर ग्रामीण, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, नागौर में ’’ए श्रेणी की नाकाबंदी करवायी गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल पहुॅचकर मौका मुआयना किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी अरुण कुमार व वृताधिकारी वृत फलोदी रामकरणसिंह मलिण्डा के निकट सुपरविजन में फलोदी थानाधिकारी राकेश ख्यालिया व डीएसटी प्रभारी दीपसिंह के साथ टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा थाना फलोदी क्षेत्र व उसके आस-पास के क्षेत्र यथा जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, नागौर क्षेत्र के सभी रूट वाईज सीसीटीवी फुटेज लिये जाकर उनका विश्लेषण किया गया तथा इसके आधार पर संदिग्धों के विडियो फुटेज लेकर उनके बारें में जानकारी हासिल करने के प्रयास किये गये।

एसपी कयाल ने बताया कि घटना के बाद से टीम द्वारा लगातार कार्य करते हुये घटना के मुख्य अभियुक्त, विभिन्न सहयोगियों, मुख्य साजिशकर्ता के धडपकड़ करने प्रयास में लगी रही। गठित टीम ने मुखबीर सूचना व तकनीकी डाटाबैस के आधार पर घटना का पर्दाफाश कर डकैतों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार मुलजिम :

1. शैतान सिंह उर्फ जोखिम भरा बन्ना पुत्र भारत सिंह उम्र 25 वर्ष जाति राजपूत निवासी गिंगला थाना खेड़ापा, जिला जोधपुर ग्रामीण - उक्त मुलजिम के विरूद्व 12 प्रकरण पुलिस थाना बाप, देचू, फलोदी, पोकरण, खेड़ापा, जिला जैसलमेर व जोधपुर कमिश्नरेट में अपराधिक प्रकरण दर्ज है जो कि लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी के साथ मारपीट, फायरिंग के साथ मादक पदार्थो में वान्छित मुलजिम है साथ जिला जोधपुर ग्रामीण के टॉप टेन के अभियुक्तों में 2000 का ईनामी अपराधी है।

2. भूपेंद्र सिंह उर्फ भरतसिंह पुत्र राजेंद्र उर्फ राजू सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी गिगाला थाना खेड़ापा, जिला जोधपुर ग्रामीण - उक्त मुलजिम के विरूद्व 14 प्रकरण पुलिस थाना बाप, देचू, फलोदी, पोकरण, खेड़ापा, जिला जैसलमेर व जोधपुर कमिश्नरेट में अपराधिक प्रकरण दर्ज है जो कि लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी के साथ मारपीट, फायरिंग के साथ मादक पदार्थो में वान्छित मुलजिम है साथ जिला जोधपुर कमिश्नरेट का ईनामी अपराधी है।

3. हनुमान सिंह पुत्र भंवर सिंह उम्र 36 जाति शेखावत राजपूत निवासी दातारामगढ़, जयपुर - उक्त मुलजिम के विरूद्व 02 प्रकरण पुलिस थाना मुरलीपुरा, जयपुर पश्चिम व दातारामगढ़, सीकर में अपराधिक प्रकरण दर्ज है जो कि आर्म्स एक्ट के साथ लड़ाई झगड़ा, मारपीट आदि में वान्छित मुलजिम है।

4. बलबीर सिंह पुत्र देवी सिंह राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी भाकरोद थाना खीवसर नागौर

5. गणपत पुत्र भवंराराम जाति जाट उम्र 27 वर्ष निवासी बिरसालू थाना खेड़ापा, जिला जोधपुर ग्रामीण - उक्त मुलजिम के विरूद्व 02 प्रकरण पुलिस थाना औसियां व कुड़ी भगतासनी जोधपुर कमिश्नरेट में अपराधिक प्रकरण दर्ज है जो कि मादक पदार्थो के साथ धोखाधड़ी व डकैती में वान्छित मुलजिम है।

6. मनीष वर्मा पुत्र ताराचंद जाति बलाई उम्र 21 साल निवासी खेड़ीराम आकोड़ा थाना फुलेरा जयपुर

इन मुलजिमानों की धड़पकड़ हेतु गठित टीम द्वारा जोधपुर कमिश्नरेट व थाना खीवसर जिला नागौर में दबिंश दी गयी। इस हेतु पुलिस टीम द्वारा इनको पकड़ने के लिये स्थानीय पुलिस के साथ इनके ठिकानों के स्थान पर 4-5 किलोमीटर पैदल चलकर रहवासी स्थानों पर पहुॅचें। जैसे ही इन अपराधियों को पकड़ने के टीम करीब पहुॅचने पर ये डकैत एकदम हमला करने लगे, जिस पर पुलिस टीम की सजगता से त्वरित कार्यवाही कर अपनी सिखलायी अनुसार कार्यकर इन पर तत्काल काबू पाया जाकर इनको हथियारों सहित दबोच लिया गया। इन मुलजिमानों के कब्जे से 01 पिस्टल, 02 देशी कट्टा, 31 जिन्दा राउण्ड, खाली खोखे 02 व एक धारदार चाकू बरामद कर घटना में प्रयुक्त लग्जरी कार प20 कार बरामद की गयी जिसकी तलाश लेने पर 01 लाख 74 हजार 500 रूपये के नकली भारतीय मुद्रा बरामद की गयी। इन डकैत मुलजिमानों से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा सलिंप्त अन्य शरीक मुलजिमानों के बारें में पतारसी कर शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

नकली/जाली भारतीय मुद्रा को अपने कब्जे में रखते हुये असली के रूप काम में लेने पर मुलजिम हनुमानसिंह के विरूद्व पृथक मुकदमा नोडल पुलिस थाना बिलाड़ा, जोधपुर ग्रामीण में दर्ज करवायी जाकर अनुसंधान शुरू किया जायेगा।

ऐसे देते है वारदातों काे अंजाम -

एसपी कयाल ने बताया कि इस गैंग का मुख्य सरगना हनुमानसिंह, शैतानसिंह व भूपेन्द्रसिंह द्वारा अवैध रूप से हथियारों की खरीद फरोख्त कर लग्जरी कार से अपने इलेक्ट्रोनिक उपकरणों व विभिन्न एप्प के माध्यम से विदेशी नम्बरों द्वारा आपस में सर्म्पक कर गैंग का गठन करते है। इस गैंग द्वारा जोधपुर ग्रामीण, जोधपुर कमिश्नरेट, जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, बीकानेर में डकैती के लिये जगह चयनित कर उसकी एक-दो दिन पहले रैकी करते है। इसके बाद एप्प के जरिये वाहनों के नम्बरों का पता कर एरियानुसार लग्जरी वाहनों के नम्बर प्लेट्स तैयार कर उस स्थानों में घुसते है। उसके पश्चात् हथियारों से लैंस होकर घटना के जगह प्रवेश करते है और लगातार हथियारों से फायरिंग कर घटना को अंजाम देते है। 

पुलिस ने की यह बरामदगी -

1. पिस्टल - 01

2. देशी कट्टा - 02

3. जिन्दा राउण्ड 31 मय राउण्ड का बेल्ट

4. खाली खोखे - 02

5. एक धारदार चाकू

6. घटना में प्रयुक्त लग्जरी कार प20

7. जाली/नकली भारतीय मुद्रा - 01 लाख 74 हजार 500 रूपये

8. इलेक्ट्रोनिक उपकरण - 15

9. फर्जी प्लेट्स - 4

10. डकैती के लिये मुॅह ढ़कने का दुप्पटे – 3

पुरस्कृत होगी टीम -

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा उक्त डकैत मुल्जिमानों को हथियारों मय राउण्ड, नकली भारतीय मुद्रा, इलेक्ट्रोनिक उपकरणांे के साथ गिरफ्तार करने व आसूचना एकत्रित कर घटना का पर्दाफाश करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले के लिये थानाधिकारी पुलिस थाना फलोदी राकेश ख्यालिया, डीएसटी प्रभारी उप निरिक्षक दीपसिंह, स्पेशल टीम के सहायक उप निरिक्षक अमानाराम, श्रवणकुमार, चिमनाराम, मोहनराम, भवानी चौधरी, गोपालराम, मदन मीणा के साथ थाना फलोदी के खुमाणाराम, ओमप्रकाश, गिराज, गणेश, सुरेश डूकिया बनाड़ थाना जोधपुर कमिश्नरेट से प्रहलादसिंह, हैड कांस्टेबल मदनलाल, महिपाल भाकर तथा गोपालकृष्ण चौधरी थानाधिकारी खीवसर नागौर मय सुरेश व राजेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिनको पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

घटना का विवरण

15 मार्च को जुगलकिशोर पुत्र शंकरलाल राठी निवासी मथानिया हाल बैंगटी कल्ला का ने फलोदी थाने में रिपोर्ट देकर बताया था कि उनकी बैंगटी कला में सच्चियाय मां कोटेक्स फैक्ट्री 2015 से चला रहे है। मंडी का लाइसेंस भी है। उक्त फैक्ट्री मे रायड़ा कपास की खरीद करते है। फैक्ट्री के पास उनकी इन्ड्रस्ट्रीज है। 15 मार्च की सुबह वह अपनी ऑफिस में खड़ा था। उसका पुत्र अशोक कुमार बाहर फैक्ट्री में था। करीब सुबह 8.15 बजे एक सफेद रंग की कार फैक्ट्री के मैन गेट से अन्दर आयी। उसमे से चार नकाशपोश आदमी नीचे उतरे व कार को वापस गेट पर ले जाकर खड़ी कर दी। उसमें से तीन आदमी उसके ऑफिस उसके पास आये जिनमें से दो के पास हाथो में पिस्टल तथा एक के हाथ में चाकू था। आते ही उसे धमकाते हुए पिस्तोल व चाकू दिखाकर कहने लगे जल्दी से रुपये निकालो। मैंने कहा तुम कौन हो कहां से आये हो, इतने कहने पर एक ने मेरे ऊपर पिस्तोल से फायर किया जो मेरे पेट के पास कमीज को फाड़ते हुए काउन्टर के लगा। दूसरे ने भी फायर किया जो चला नही। इस दौरान एक ने धक्का देकर उसे गिरा दिया तथा गले पहनी सोने की चेन खींचकर ले ली। चाकू दिखाकर डराया धमकाया तथा गले की चाबी मांगी। मैंने कहा कि चाबी मेरे पास नहीं है ऊपर है। फिर उन्होने गले को संभाला। फिर बाहर निकले तो सामने सामने उसका पुत्र अशोक राठी खड़ा था। मैं भी इनके पीछे-पीछे बाहर आ गया। तब इन लोगो ने मेरे पुत्र पर भी फायर किये जिससे मेरे पुत्र के बांये पैर के घुटने पर गोली लगी जिससे वो नीचे गिर गया। इतने मे फैक्ट्री में काम करने वाले भंवरलाल, सुनील, भैराराम व मजदूर को आते देख वे चारो फायर करते हुए कार में बैठकर बैगंटी कला गांव की तरफ कार लेकर भाग गये।