Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

काम करने वालो का हमेशा गूजता है नाम : व्यास

वार्ड संख्या 7 में नव निर्मित इंटरलाेकिंग सड़क का कांग्रेस नेता व्यास ने किया समारोह पूर्वक लोकार्पण बाप न्यूज |  कस्बे में वार्ड संख्या 7...

वार्ड संख्या 7 में नव निर्मित इंटरलाेकिंग सड़क का कांग्रेस नेता व्यास ने किया समारोह पूर्वक लोकार्पण

बाप न्यूजकस्बे में वार्ड संख्या 7 में नव निर्मित इंटर लोकिंग सड़क का शुक्रवार को कांग्रेस नेता महेश व्यास ने समारोह पूर्वक लोकार्पण किया गया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी हरिसिंह देवल, विकास अधिकारी रमेश कुमार धनदे भी उपस्थित रहे। लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता व्यास ने कहा कि गांव का विकास बिना भेदभाव होना चाहिए। हर गली मोहल्लों में गुणवत्तापूर्वक कार्य हो। उन्होने बाप पंचायत के वार्ड पंच मनोज पुरोहित के कार्य क्षमता की सराहते कहा कि ऊर्जावान लोगो को राजनीति में आगे लाना चाहिए ताकि हमारे गावो के विकास कार्य हो। काम करने वाले कार्यकर्ताओं का नाम हमेशा गूंजता है। उपखण्ड अधिकारी हरिसिंह देवल ने भी महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति उपखण्ड बाप संयोजक एवं वार्ड पंच मनोज पुरोहित की प्रशंसा करते हुए कहा की मनोज आमजन व वार्ड के लोगो के प्रति हमेशा तत्पर रहता है। वार्ड में नियमित सफाई करवाना, मौहल्लें में पेड़ पौधे लगावाना, क्षतिग्रस्त पोल बदलवाना, रेबिट पेकिंग केवल लगाने, पोलो पर रात की रोशनी के लिए पोलो पर लाइटिंग की व्यवस्था आदि कार्यों की प्रशंसा की।

मनोज पुरोहित ने बताया कि महेश व्यास से यह सडक बनाने की मांग की गयी थी। व्यास ने विकास अधिकारी बाप को पंचायत समिति मद से राशि देने का अनुग्रह किया गया। विकास अधिकारी ने उक्त सड़क निर्माण के लिए राशि ग्राम पंचायत कार्यकारी को एजेन्सी बनाकर दी गयी। सड़क बनाने पर हनीफीया मदरसा व मौहल्ला वासियों ने महेश व्यास, बाप सरपंच लीलादेवी पालीवाल, विकास अधिकारी रमेश कुमार धनदे का आभार व्यक्त किया। 

कार्यक्रम में हकीम खान, मनोज पुरोहित, चारणाई सरपंच मौलवी जमालुद्दीन, कल्याणसिंह की सिड्ड सरपंच केशुराम मेघवाल, जीएसएस अध्यक्ष हजारीराम विश्नोई, उप सरपंच गोपाल भट्ड, पूर्व उप सरपंच कमल किशोर व्यास, श्रीवल्लभ व्यास, वार्ड पंच नारायण कुमावत, गणपत भाट, नंदकिशोर किशोर, मोतीलाल खटीक, रामचंद्र पंवार, बाप पुष्करणा समाज अध्यक्ष प्रकाश गुचिया, मदरसा हनफीया मौलवी सरादीन, मौलवी युनीस, हफीज सरीफ, पुरखाराम पुनड़, मोजदीन तेली, हबीब खान मेहर, हकीम खान, मोहम्मद शरीफ, भोमराज थानवी सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित थे।