Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सीखने के लिए लगन व चेष्टा होनी चाहिए : CBEO माली

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का समारोह पूर्वक हुआ समापन बाप न्यूज़ | कस्बा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे सात दि...

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का समारोह पूर्वक हुआ समापन

बाप न्यूज़ | कस्बा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का मंगलवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ। 
समापन समारोह में बोलते सीबीईओ खीवराज माली ने कहा कि सीखने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन उसको सीखने के लिए विद्यार्थी को लगन व चेष्टा होनी चाहिए। सीबीईओ माली ने कहा कि सात दिन चले इस शिविर में विभिन्न विषयों पर व्याख्यान हुए है। जन जागृति रैलियां निकाली गई। अनेको रचनात्मक गतिविधियां हुई। अगर हम उस में से कुछ ग्रहण करेंगे तो ही हमारा शिविर में ठहरना सार्थक होगा। माली ने कहा कि विद्यार्थियों को सत्य बोलना व अनुशासन में रहना चाहिए। सरपंच लीलादेवी पालीवाल ने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण का दुश्मन है। इसको लेकर जन जागृति का कदम सराहनीय है। 
शिविर प्रभारी नवरंग लाल ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए भोजन, अनुशासन,श्रेष्ठ स्वयं सेवक सहित 16 स्वयं सेवकों का स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर हौसला बढ़ाया। इस मौके पर प्रधानाचार्य लक्ष्मण सोंलखी, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, योग गुरु लालचंद खत्री, वरिष्ठ शिक्षक कन्हैयालाल पालीवाल, सुखराम पुनिया, अशोक कुमावत, अशोक विश्नोई, वरिष्ठ शिक्षक तोलाराम पालीवाल, कैलाश भार्गव, मीनाक्षी ओझा, आरती गुर्जन, बिंदु देवी, गगन दीप कोर, लीला मेगवाल, भंवरलाल श्रीमाली, वार्ड पंच मनोज पुरोहित, गणपत भाट, ओमप्रकाश खत्री, राधेश्याम खत्री, शिक्षाविद ताराचंद पालीवाल, चंपालाल पालीवाल, एसएमसी सदस्य अखेराज खत्री, ओमप्रकाश राठी, सुनील बरबड़ आदि मौजुद थे।