Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर भैया-बहिनों ने सूर्य नमस्कार कर दिया ‘करो योग-रहो निरोग’ का संदेश

बाप न्यूज |  बाप कस्बे में विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक बाप में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में क्रीड़ा भारती...

बाप न्यूज बाप कस्बे में विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक बाप में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में क्रीड़ा भारती द्वारा प्रायोजित सूर्य नमस्कार महायज्ञ की शुरुआत मकर सक्रांति पर्व पर हुई। इस दौरान विद्यालय के भैया बहिनों ने एक घंटा तक सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया। सूर्य नमस्कार महायज्ञ सूर्य सप्तमी तक चलेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य भीखूलाल पालीवाल ने बताया कि सूर्य सप्तमी तक प्रतिदिन रोज सुबह 1 घंटा तक सूर्य नमस्कार का अभ्भ्यास किया जाएगा।

पालीवाल ने बताया कि भारत देश में अनादि काल से चली आ रही ऋषि मुनियों की परंपरा में योग का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। जिसमें से एक सूर्य नमस्कार भी है, हमें प्रतिदिन अपने जीवन में करने चाहिए। योग व शारीरिक अभ्यास के कारण ही कोरोना काल में भारतवर्ष में मृत्यु दर सबसे कम रही है। सूर्य नमस्कार इम्यूनिटी पावर बढ़ाने का अचूक इलाज है। शारीरिक प्रमुख भगवान सिंह राजपुरोहित ने भैया बहनों को सूर्य नमस्कार के दसों स्थितियों का विधिवत अभ्यास करवाया। विद्यालय आचार्य श्रीपाल धायल, तेजाराम, कंवरलाल बिश्नोई, भोजाराम, मुकेश कुमार, दिव्या शर्मा, रोशनी विश्नोई, विमला कुमावत, रेखा दहिया, भगवती व हरिराम आदि उपस्थित रहे।