Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बाप : प्रशासन गांवो के संग शिविर में उमड़े लोग

बाप न्यूज़ : कस्बे में सोमवार को प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित हुआ। शिविर में दिनभर भीड़ लगी रही तथा आमजन की आवाजाही शिविर ...

बाप न्यूज़ : कस्बे में सोमवार को प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित हुआ। शिविर में दिनभर भीड़ लगी रही तथा आमजन की आवाजाही शिविर समाप्ति तक बनी हुई थी। पंचायत समिति परिसर में आयोजित हुए शिविर में ओमीक्रोन का भय नजर नहीं आया। शिविर में जनता को जागरूक करने व गाइडलाइन की पालना कराने वाले जिम्मेदार अधिकारियों ने भी मास्क से दूरी बनाए रखी। हालांकि शिविर के बीच बीच में अधिकारी माइक से कोरोना का हवाला देते हुए अनावश्यक भीड़ नहीं करने की अपील करते दिखे। शिविर में कई लोगों ने अपना काम नहीं हाेने पर निराश व नाराजगी जताई। शिविर की अहम कड़ी ई मित्र की व्यवस्था शिविर पंडाल में नहीं होने के कारण आमजन काफी परेशान रहे। ई मित्र से संबधित कार्य के लिए लोगों को शिविर पंडाल से बाहर जाना पड़ रहा था। शिविर में कोरोना वैक्सीनशेन कांउटर भी दिनभर भीड़ लगी रही। शिविर में कुल 255 व्यक्तियाें ने वैक्सीन लगवाई। शिविर में स्थानीय ग्राम पंचायत के अलावा आसपास की अन्य ग्राम पंचायतों के लोग भी काफी संख्या में अपना कार्य करवाने के लिए पहुंचे थे। 
शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 67 रिकॉर्ड शुद्धि, 29 बटवारा, 480 प्रतिलिपि, 425 नामांतरण, 29 रास्ता के प्रकरण, 95 जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र का निस्तारण किया गया। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा आवासीय पट्टे, पुराने पट्टाप का नवीनीकरण, पट्टो का बटवाड़ा, पट्टों पर नामांतरण दर्ज किये गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 4 ट्राई साइकिल का वितरण एवं 57 सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा 9 पालनहार जारी किए गए। 2 श्रवणयंत्र, 3 वृद्धजनों को छड़ी तथा 1 जोड़ी वैशाखी उपलब्ध करवाई गई। शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी हरीसिंह देवल, सहायक प्रभारी विकास अधिकारी रमेश कुमार धनदे, तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी, सरपंच लीलादेवी पालीवाल, प्रधान प्रतिनिधि अधिवक्ता रतनसिंह भाटी धोलिया, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, उप सरपंच गोपाल भट्ठड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी सहित वार्डपंच व ग्रामीण मौजुद थे।