बाप न्यूज | अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष केशर सिंह चम्पावत ने कहा कि देश एंव प्रदेश में लाखो कर्मचारी अपनी...
चम्पावत ने कहा कि जनवरी 2004 से राज्य कर्मचारियों के लिए नवीन पेंशन स्कीम शेयर बाजार आधारित होने के कारण सुरक्षित निवेश की कोई गारंटी नहीं देता। कर्मचारियों के वेतन से काटी गयी राशी को विभिन्न कंपनियों में निवेश किया जा रहा है, लेकिन कर्मचारियों की सेवा के दौराब और सेवा के बाद अपनी कटौती की वापसी सुरक्षित नहीं है। यह कर्मचारियों के साथ बहुत बड़ा धोखा है तथा यह देश का बहुत बड़ा घोटाला साबित होगा। चम्पावत ने आह्वान किया की प्रदेशभर के समस्त एनपीएस कर्मचारी एकजूट होकर समय समय पर महासंघ द्वारा चलाये जा रहे आन्दोलन में अपना योगदान सुनिश्चित करे। पेंशन हमारा हक़ है, इसे हम लेकर रहेंगे। इस दौरान अखिल राज प्रबोधक संघ वरिष्ठ प्रेदश उपाध्यक्ष प्रकाशचंद मांजू, पूर्व जिला अध्यक्ष सहीराम विश्नोई, जिला सयोंजक गोविन्द सिंह इन्दा व जिला उपाध्यक्ष रेशमा राम गोदारा, बाप ब्लॉक अध्यक्ष भंवर सिंह भाटी, फलोदी ब्लॉक अध्यक्ष हनवंत सिंह व बुधाराम जाणी उपस्थित रहे।