Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

कोरोना की वजह से इस साल नही होगा गायत्री सिद्ध श्री नारायण महाराज का बरसी महोत्सव कार्यक्रम

बाप न्यूज |  प्रदेश में कोरोना व ओमीक्रोन के बढ़ते मरीजों के बाद सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइड लाइन के मद्देनजर बाप क्षेत्र के मालमसिंह की...

बाप न्यूजप्रदेश में कोरोना व ओमीक्रोन के बढ़ते मरीजों के बाद सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइड लाइन के मद्देनजर बाप क्षेत्र के मालमसिंह की सिड्ड में 4 व 5 जनवरी को गायत्री सिद्ध श्री नारायण महाराज के होने वाले बरसी महोत्सव कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। श्री नारायण परमार्थ एवं विकास समिति मालम सिंह की सिड अध्यक्ष राधेश्याम उपाध्यक्ष ने बताया कि गुर्जर गौड़ समाज के शिरोमणी गायत्री सिद्ध श्री नारायण महाराज का मालम सिंह सिड्ड में हर वर्ष की भांति मनाया जाने वाली 67वीं बरसी का कार्यक्रम वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुए स्थगित किया गया है। बरसी महोत्सव इस बार 4 व 5 जनवरी को होना था।

उपाध्याय ने बताय कि मेले में आने वाले भक्तों की संख्या हजारो में होती है। कोरोना महामारी के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नई गाईड लाईन के अनुसार वर्तमान परिस्थितियों में मेले का आयोजन करना उचित नहीं होगा। इसलिए इस आयोजन के स्थगन का निर्णय लिया है। बरसी कार्यक्रम में आवास तथा महाप्रसाद की व्यवस्था नहीं रखी जायेगी। गाईड लाईन के अनुसार भीड़ एकत्रित होने पर पाबन्दी रहेगी।