Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

विशेष आवश्यकता वाले बालक- बालिकाओं के लिये शिविर आयोजित

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर आईजीएनपी काॅलोनी में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इंगानप फलोदी में मंगलवार क...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर आईजीएनपी काॅलोनी में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इंगानप फलोदी में मंगलवार को अतिरिक्त जिला परियोजना संमवयक समग्र शिक्षा जोधपुर के निर्देशानुसार फलोदी, बाप एवं लोहावट ब्लॉक के समावेशित शिक्षा के तहत विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिये मेडिकल कम फंक्सनल एसेसमेंट शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 21 प्रकार की निशक्ता के प्रकार की पहचान कर आवश्यक रूप से लगभग 88 बालक -बालिकाओं को लाभान्वित किया गया। शिविर में फलोदी जिला अस्पताल के डॉ. अभिषेक अग्रवाल, डॉ. श्रवण कुमार राकांवत ने उपस्थित रहकर सेवायें दी। विभागीय निर्देशानुसार इस शिविर में आवास, पेयजल, चाय, अल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था बालक- बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों के लिये की गई थी। यह जानकारी सीबीईओ कार्यालय फलोदी के आरपी भीखमचंद सुथार ने दी। शिविर में सोनाराम विश्नोई, हंसराज विश्नोई, भगाराम, नरेंद्रसिंह, मूलचंद आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग किया।