Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पुरानी पेंशन स्कीम लागू करवाने के लिये संघर्ष तेज करने का आह्वान

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित नगर पालिका के टाऊन हॉल में चल रहे राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के दो दिवसीय ...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल
| फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित नगर पालिका के टाऊन हॉल में चल रहे राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन का समापन मंगलवार को सैकड़ो शिक्षकों की उपस्थिति में पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के लिये संघर्ष करने के आह्वान के साथ सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में विचार व्यक्त करते हुये मुख्य अतिथि शैतानसिंह राठौड़ ने कहा कि न्यू पेंशन योजना को बंद नही किया गया तो सम्पूर्ण राज्य में आंदोलन शुरू किया जायेगा। राठौड़ ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारियों के हितों के सर्वथा खिलाफ है। समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुये शिक्षक नेता सहीराम मांजू ने कहा कि शिक्षक शिक्षार्थी एवं शिक्षा के हित में शिक्षकों के लिये संगठन रणनीति के अनुसार कार्य करता है, इस कार्य हेतु प्रदेश कार्यकारिणी के माध्यम से शिक्षकों से संबंधित 51 सूत्री मांगों का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजेंगे। समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि शिक्षक नेता रामनारायण विश्नोई, मांगीलाल कुमावत जिला संगठन मंत्री एवं अरुण कुमार व्यास प्रदेश उपाध्यक्ष आदि ने भी विचार व्यक्त करते हुये शिक्षक हितों के लिये सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिलाया। 
फोल्डर का विमोचन
इस अवसर पर दूसरा दशक द्वारा जागरूक परिवार-शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण, ग्रामवार सर्वे एवं वंचित लोगों की जानकारी हेतु दूसरा दशक के निदेशक मुरारीलाल थानवी द्वारा 500 शिक्षकों को टीकाकरण जागरूकता के फोल्डर प्रदान किये गये, जिसका विमोचन मंचासीन अतिथियो द्वारा किया गया। 
राज्य सरकार को भेजे जाने वाले प्रस्ताव पारित
सम्मेलन में चौमू उपशाखा अध्यक्ष चावंडसिंह इंदा ने नई पेंशन योजना बंदकर पुरानी पेंशन योजना प्रारम्भ करने, वेतन विसंगतिया दूर करने, तृतीय श्रेणी शिक्षको के तबादले शुरू करने, लोकजुंबिश कर्मी, शिक्षाकर्मी, पैराटीचर्स एवं पंचायत सहायको को स्थाई करने, कुक कम हेल्पर का मानदेय बढ़ाने, प्रत्येक सीनियर विद्यालय में अनिवार्य विषय हिंदी एवं अंग्रेजी के व्याख्याता के पद सृजित करने, प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक नियुक्त करने, सैकेंडरी स्कूल में प्रधानाध्यापक पद समाप्त कर दिये है इसलिये प्रधानाचार्य भर्ती में 50 प्रतिशत सीधी भर्ती के आदेश जारी करने सहित 51 प्रस्ताव रखे जिस पर मंथन कर प्रदेश कार्यकारिणी के माध्यम से सरकार को भेजा गया।
सहयोग देने वालों का सम्मान किया
जिला शैक्षिक सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग देने पर शिक्षक मुकेश मीणा, कैलाश जीनगर, सुनील बिश्नोई, बाबूसिंह, जगदीश सुथार, भोमसिंह, मोहनलाल जीनगर, दमाराम, गिरधारी लीलड़, श्रवण कुमार मीणा, मुकेश कुमार मीणा, नारायणसिंह, मांगीलाल ढाका आदि का सम्मान किया गया। समापन सत्र का संचालन जिलामंत्री मानाराम खिलेरी ने किया। अंत में जिलाध्यक्ष जगदीश जयपाल आभार व्यक्त किया।