Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

प्रभात फेरी के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला एवं तालुका विधिक सेवा समिति फलोदी के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यम...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल
| जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला एवं तालुका विधिक सेवा समिति फलोदी के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोर्डियां में शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी को प्रधानाचार्य श्रीमती पुष्पा मेहता एवं वरिष्ठ समाज सेवी खेतमल ओझा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी में विधार्थियों ने बालक-बालिकाओं के कानूनी अधिकार, बुजुर्ग व्यक्तियों की देखभाल एवं भरण पोषण अधिनियम एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम के संदेश से युक्त तख्तियां लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। प्रभात फेरी सांई बाबा मंदिर, स्टेशन रोड, लटियाल मंदिर एवं गांव चौक होते हुये विभिन्न मार्गों से होते हुये विधालय पहुंचकर सम्पन्न हुई। प्रभात फेरी में विधार्थियों ने नारे लगाकर विधिक जागरूकता का संदेश दिया। 
इस अवसर पर शिक्षक दयाराम पालीवाल, सहीराम विश्नोई, लेखक एवं साहित्यकार सूर्यप्रकाश जीनगर, मदनलाल, दिनेश कुमार, अरविंद कुमार एवं आबूसिंह भी उपस्थित रहे। इसी प्रकार राजकीय माध्यमिक विद्यालय मालियों का बास फलोदी में आयोजित कार्यक्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढाओ एवं बाल विवाह निषेध अधिनियम पर विधार्थियों को जानकारी दी गई। 
इसके पश्चात 500 विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी निकाली। प्रभात मालियों का बास स्कूल से सुथारों की भाकरी, जोधपुरियों का बास, फकीरों का तकिया होते हुये केशव नगर तक निकाली गई। इस दौरान नागरिकों को पेंपलेट बांटे गये। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता अनिल जोशी, पीएलवी रावलचंद माली, प्रधानाध्यापक जगदीश माली आदि भी उपस्थित रहे।