Page Nav

HIDE
Friday, May 16

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

राजकीय महाविद्यालय लोहावट में 18 अक्टूबर तक होगें नये प्रवेश

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल  |  फलोदी उपखंड क्षेत्र के  निकटवर्ती उपखंड मुख्यालय लोहावट में स्थित राजकीय नवीन महाविद्यालय लोहावट के नोडल ...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र के  निकटवर्ती उपखंड मुख्यालय लोहावट में स्थित राजकीय नवीन महाविद्यालय लोहावट के नोडल अधिकारी प्रवेश
डाॅ. अर्जुनलाल यादव 
डाॅ. अर्जुनलाल यादव ने बताया कि नवीन महाविद्यालय में रिक्त रही सीटों पर 12 अक्तूबर से आवेदन प्रक्रिया पुनः शुरू हो गई है। श्रेणीवार रिक्त रही सीटों पर 18 अक्तूबर तक बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश चाहने वाले विद्यार्थी निदेशालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर की वेबसाईट पर ऑनलाइन अपना आवेदन कर सकते है। लोहावट महाविद्यालय में सामान्य वर्ग की 4, अन्य पिछड़ा वर्ग की 42, अनुसूचित जाति की 32, अनुसूचित जनजाति की 24, अति पिछड़ा वर्ग की 10, आर्थिक पिछड़ा वर्ग की  20 सीटें रिक्त है। महाविद्यालय में कुल 132 सीटें रिक्त है, जिन पर प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। श्रेणीवार रिक्त रही सीटों पर उपयुक्त प्रवेशार्थी नही मिलने पर इन सीटों को सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों से भरा जायेगा।