Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

लोक सेवा करना सभी की साझा जिम्मेदारी : कलक्टर

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | जिला कलक्टर सभागार कक्ष में शुक्रवार को जिला कलक्टर जोधपुर इंद्रजीत की अध्यक्षता में आगामी 2 अक्तूबर से शुर...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | जिला कलक्टर सभागार कक्ष में शुक्रवार को जिला कलक्टर जोधपुर इंद्रजीत की अध्यक्षता में आगामी 2 अक्तूबर से शुरू होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत जिला स्तरीय टीओटी सम्पन हुई। बैठक में जिला कलक्टर जोधपुर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान लोक सेवाओं को सुगम तरीके से आमजन तक पहुंचाने का सबसे अच्छा माध्यम है। जिला प्रशासन, पंचायत समिति प्रशासन, ग्राम पंचायत, सीएसओ प्रतिनिधि एवं अन्य सभी संबंधित विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित करके ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचा सकते है। 

उन्होने कहा कि सभी घटको की भागीदारी से ही प्रशासन गांवों के संग अभियान सफल हो पायेगा। टीओटी कार्यशाला में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर गोरधन जयपाल, फलोदी ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर अशोक कुमार मेघवाल, कार्यवाहक विकास अधिकारी कपिल दवे, सहायक विकास अधिकारी प्रेमरतन दवे, अतिरिक्त विकास अधिकारी माणकलाल पालीवाल एवं महेंद्र जोशी, पन्नाराम माली सहित बाप, लोहावट, आऊ, घंटियाली, बापिणी, ओसियां पंचायत समिति के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सीएसओ प्रतिनिधियों ने भाग लेकर 13 से 18 सितम्बर तक पंचायत समिति स्तर पर आयोजित होने वाले ब्लॉक लेवल स्तरीय प्रशिक्षण की योजना बनाई। टीओटी कार्यशाला में एसीईओ विकास राजपुरोहित, सहायक विकास अधिकारी करणी सिंह बीका एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों ने कार्यशाला में उपस्थित सभी संभागियों को प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान संपादित होने वाले सम्पूर्ण कार्यो के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये प्रशिक्षण दिया।