Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित बीसीएमओ कार्यालय में बुधवार को स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन फलोद...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित बीसीएमओ कार्यालय में बुधवार को स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन फलोदी बीसीएमओ डाॅ. महावीर सिंह भाटी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में डॉ. कीर्ति पटेल एसएमओ डब्ल्यूएचओ एवं बीसीएमओ ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा माह में गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवं आमजन को सुलभ करवाई गई सेवाओं का उप स्वास्थ्य केंद्रवार मूल्यांकन किया।
डॉ. महावीर सिंह भाटी ने एएनसी रजिस्ट्रेशन, टीकाकरण प्रगति, एनसीडी सर्वे, मौसमी बीमारी सर्वे, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, एचबीएनसी, प्रधानमंत्री  मातृत्व शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, सुरक्षित मातृत्व दिवस, प्रसूति नियोजन दिवस, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, आइयूसीडी, इंजेक्टबल अंतरा एनीमिया मुक्त राजस्थान के तहत वितरित की जाने वाली आयरन टेबलेट एवं सिरप सैनेटरी नैपकिन, विटामिन ए कार्यक्रम, कायाकल्प कार्यक्रम, क्वालिटी इंश्योरेंस, एचआईएमएस सॉफ्टवेयर एमओ पोर्टल पर एनसीडी सर्वे एवं प्रतिदिन होने वाली ओपीडी और आईपीडी की ऑनलाइन एंट्री एफपीएलएमआईएस सॉफ्टवेयर पर परिवार कल्याण के साधनों का इंडेन जारी करना आदि कार्यक्रमों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में खंड के अधीन आने वाली सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी,एलएचवी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, हेल्थ सुपरवाइजर एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।