Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पार्षदों ने ईओ को सौंपा पत्र, दस दिन में बैठक बुलाने की मांग

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | नगर पालिका मंडल फलोदी के उपाध्यक्ष सलीम नागौरी सहित कांग्रेस के 14 पार्षदों ने मंगलवार को नगर पालिका मंडल...


बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |

नगर पालिका मंडल फलोदी के उपाध्यक्ष सलीम नागौरी सहित कांग्रेस के 14 पार्षदों ने मंगलवार को नगर पालिका मंडल फलोदी के अधिषाशी अधिकारी को संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र सौंपकर आगामी 10 दिन में राजस्थान नगर पालिका अधिनियम-2009 की धारा 51 की उपधारा (3) के तहत नगर पालिका बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग की। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका बोर्ड फलोदी की 8 जुलाई को बुलाई गई बैठक में सत्ता पक्ष के करीब 20 पार्षदों सहित विपक्ष के पार्षदों की अनुपस्थिति के चलते कोरम पूरा नही हो पाया था जिसके चलते अध्यक्ष व्यास को बैठक रद्द करनी पड़ी थी, इसके बाद इन 14 पार्षदों ने 13 जुलाई को नगर पालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास पहलवान को पत्र सौंपकर एक सप्ताह में बोर्ड बैठक बुलाने की मांग थी जिसे एक सप्ताह पूर्ण हो गया है, लेकिन अभी तक अध्यक्ष व्यास ने बोर्ड बैठक नही बुलाई है।

नगर पालिका बोर्ड की 8 जुलाई की बैठक स्थगित होने, सता पक्ष के 14 पार्षदों द्वारा बैठक बुलाने की मांग के बावजूद बैठक नही बुलाने तथा अब पार्षदों द्वारा आगामी दस दिन में बोर्ड बैठक बुलाने की मांग को लेकर ईओ को सौंपे गये पत्र को लेकर शहर के राजनीतिक गलियारों में सत्ता पक्ष में आपसी मतभेद की चर्चाओं का दौर जारी है। मंगलवार को पार्षदों ने ईओ को सौंपे पत्र में एजेंडे के तौर पर 16 मुद्दे शामिल किये है।

एजेंडे में यह 16 मुद्दे शामिल है :-

कस्बे में नंदीशाला शुरू करने पर विचार कर उसकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करने, ग्राम पंचायत एकां भाटियान को खसरा नंबर 680 में रकबा 10 बीघा जमीन भूमि आवंटन नीति-2015 के तहत आवंटन करने, पार्षदों की अभिशंषा पर 10 लाख रुपये तक के विकास कार्य करवाने पर विचार एवं स्वीकृति, आदर्श नगर में सेठूजी जोशी की स्मृति प्याऊ के लिये 15 गुणा 15 का भूखंड आरक्षित करने, झील के सौंदर्यकरण के लिये 50 लाख पालिका कोष से व्यय करने तथा वहां तक पहुंचने के लिये सड़क निर्माण करवाने, शिवसर, रणीसर एवं अन्य तालाबों के संरक्षण तथा संवर्धन के लिये 5 करोड़ की डीपीआर बनाकर भेजने, श्रीसाहेब गौशाला को खसरा नंबर 68 में 13.04 बीघा भूमि के आवंटन पर विचार, ब्रह्मबाग से मालियों का बंधे कि पाल तक नाले को चौड़ा करने एवं आबादी क्षेत्र से 500 फीट दूर तक ले जाने पर विचार एवं स्वीकृति, खसरा नम्बर 705/1 रकबा 1350 बीघा भूमि गैर मुमकिन गौचर को विकसित करने हेतु एनओसी देने पर विचार एवं स्वीकृति, पालिका क्षेत्र में 5 पेशाबघर बनवाने पर विचार एवं स्वीकृति,खसरा नंबर 696 में नगर नियोजक द्वारा अनुमोदित आवासीय, वाणिज्यिक, संस्थानिक एवं अन्य उपयोग हेतु प्रस्तावित एवं स्वीकृत किये गये प्लान का अनुमोदन एवं स्वीकृति, लटियालपुरा सीनियर स्कूल के लिये 10 बीघा भूमि पालिका क्षेत्र में आरक्षित करने पर विचार एवं स्वीकृति, स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बालकिशन जोशी के नाम से सड़क एवं पार्क के नामकरण पर विचार एवं स्वीकृति, जिला अस्पताल के लिये 35  बीघा अतिरिक्त भूमि आरक्षित करने पर विचार, पालिका क्षेत्र में 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाने एवं सेल्फी पॉइंट बनवाने पर विचार एवं स्वीकृति, मोहन छंगाणी नगर में हरिजन समाज के शमशान घाट के लिये आरक्षित भूमि की चारदीवारी, पानी का टांका एवं बरामदा बनवाने के लिये पुनः निविदा आमंत्रित करने, शहर में सीवरेज लाइन हेतु 120 करोड़ की संशोधित डीपीआर बनवाने पर विचार एवं स्वीकृति के बिंदु पत्र में शामिल किये है।

इन पार्षदों ने पत्र पर किये है हस्ताक्षर :-

नगर पालिका ईओ को सौंपे गये पत्र पर पालिका उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, पन्नालाल व्यास लधुभा, श्रीमती कांता व्यास, सत्यनारायण गुचिया, दीनदयाल जोशी, हिना माली, रेहाना बानो, मुकेश कुमार माली, उमा थानवी, आबिद खिलजी, लीलाधर कन्नौजिया, रेखा थानवी, कुंजबिहारी बोहरा एवं बिस्मिलाह ने हस्ताक्षर किये है।