Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

ग्राम विकास अधिकारियों ने की स्थानांतरण से प्रतिबंध हटाने की मांग

बाप न्यूज | ग्राम विकास अधिकारियेां ने राजस्थान पंचायत राज नियम 290 संसोधन दिनांक 8 जून 2016 की पुनर्समीक्षा कर स्थानांतरण से प्रतिबंध हटाकर...

बाप न्यूज |ग्राम विकास अधिकारियेां ने राजस्थान पंचायत राज नियम 290 संसोधन दिनांक 8 जून 2016 की पुनर्समीक्षा कर स्थानांतरण से प्रतिबंध हटाकर स्थानांतरण करवाने की मांग है। इस संबध में सोमवार को यंहा ग्राम विकास अधिकारियों ने राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा बाप अध्यक्ष वकील चौधरी को ज्ञापन सौंपा। 

अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपते ग्राम विकास अधिकारी

ग्राम विकास अधिकारियों ने स्थानांतरण नहीं होने की पीड़ा करते हुए लिखा कि 2016 से पूर्व प्रदेश के ग्राम विकास अधिकारियों को नियमानुसार राजकार्य संपादित करने के कारण राजनीतिक प्रताड़ना से पीड़ित कर अपने ग्रह जिले व निवास से दूर सैकड़ो किमी बाहरी जिलों में स्थानातंतरण कर दिया जाता था। जिसे रोकन के लिए जिला कैडर का नियम बनाया लेकिन उक्त नियम बिना आॅफिसियल नोटिस व 2016 भर्ती के साथियों को जिला आवंटन में हुई गंभीर त्रुटि व रिजल्ट नहीं कराने की लापरवाही के कारण 700 से लगभग ग्राम विकास अधिकारी ग्रह जिले से सैकड़ो किमी दूर पदस्थापित होकर इससे पीड़ित हो गए। ज्ञापन सौंपते समय राकेश कुमार मीणा, इस्लाम, मुकेश सुथार, सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, सचिन अवस्थी, सुरेश लाखोटिया, शक्तिसिंह आदि ग्राम विकास अधिकारी मौजुद थे।