Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सहमति से दर्जनों मामलों का निस्तारण

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |  राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर के निर्देशानुसार शनिवार को फ...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर के निर्देशानुसार शनिवार को फलोदी न्यायक्षेत्र के सभी अधीनस्थ न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें फलोदी न्यायक्षेत्र के राजीनामा प्रकृति के लम्बित प्रकरण प्री लिटिगेशन एवं जनोपयोगी सेवाओं से संबंधित प्रकरण लोक अदालत में निस्तारण के लिए रखे गये। फलोदी स्थित अधीनस्थ न्यायालयों में प्रकरणों के निस्तारण का लेकर दो बैंचो का गठन किया गया बैंच संख्या एक में एडीजे मोहनलाल सोनी एवं बैंच संख्या दो में डॉ. नेहा गोयल अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फलोदी द्वारा तथा पैनल अधिवक्ता अनिल जोशी एवं प्रेमप्रकाश विश्नोई द्वारा सदस्य के रूप में उपस्थित रहकर पक्षकारों को लोक अदालत में प्रकरणों के निस्तारण से होने वाले लाभ बताते हुये पक्षकार एवं उनके अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित होने की स्थिति में समझाईश की गई।

एडीजे मोहनलाल सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन के धन वसूली से संबंधित राजीनामा योग्य प्रकरणों के अलावा न्यायालय में लम्बित धारा 138 परकम्य विलेख अधिनियम के प्रकरण, धन वसूली के प्रकरण, एमएसीटी के प्रकरण, वैवाहिक एवं भरण-पोषण के विवाद, घरेलू हिंसा के विवाद प्रकरण एवं अन्य सिविल के बैंच संख्या एक में 157 प्रकरण रखे गये थे जिसमें से 42 प्रकरणों में राजीनामा किया गया। जिसमे प्री-लिटिगेशन में एवार्ड राशि 20604209 रूपये पारित की गई।

बैंच संख्या दो में 1073 प्रकरण रखे गये थे जिसमें से 43 प्रकरणों में राजीनामा किया गया, एनआई एक्ट 138 एवं अन्य सिविल मामलों में एवार्ड राशि 1888713 रूपये पारित की गई। एडीजे मोहनलाल सोनी ने 21 प्रकरणों में एवार्ड राशि 14377100 रूपये प्रतिकर के रूप में क्लेम पास किया। इस अवसर पर एसबीआई अधिकारी श्रवण कुमार माली, विनोद कुमार वर्मा, आनन्द व्यास, बीओबी अधिकारी गिरधारी सोंलकी, इंडियन बैंक फलोदी अधिकारी अशोक एवं इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से एडवोकेट जयप्रकाश पुरोहित, समन्दर सिंह, नवाब खान, प्रवीण मदेरणा, ललित जोशी, सिंकदर घोसी, उगराराम विश्नोई तथा न्यायिक कर्मचारीगण हरदास विश्नोई, गोंविदराज, महेश जोशी, सुरेश कुमार, मनोहर, रामचन्द्र, श्रीराम छंगाणी, कुंभाराम, अशोक कुमार मीणा, हरीश छंगाणी, गौरव दवे, पार्वती भाटी, सुनील बोहरा एवं तालुका विधिक सेवा समिति की सचिव श्रीमती ज्योति आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग किया।