बाप न्यूज : लोहावट थाना क्षेत्र के जालोड़ा गांव में एक युवक के साथ मारपीट व जानलेवा हमला करने के मामले के मुख्य आरोपी को जांबा पुलिस ने गि...
बाप न्यूज : लोहावट थाना क्षेत्र के जालोड़ा
गांव में एक युवक के साथ मारपीट व जानलेवा हमला करने के मामले के मुख्य आरोपी को जांबा
पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि आसुसिंह पुत्र
किसनसिंह जाति राजपूत निवासी रूपावतनगर, जालोड़ा ने लोहावट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई
थी कि 23 मई की रात्रि करीब पौने नो बजे जालोड़ा गांव में उसके पुत्र पृथ्वीसिंह के
साथ अनीश खान पुत्र पठान खां निवासी डेरियों की ढाणी वगैरा ने जान से खत्म करने की
नियत से मारपीट कर बोलेराे कैंपर से भंयकर टक्कर मारी। जिससे उसके बेटे पृथ्वीसिंह
का सिर फट गया तथा पैर भी टुट गया। मामले की जांच कर रहे जांबा थानाधिकारी मगाराम मय
टीम ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी अनीश खान को लोहावट कस्बा से दस्तयाब कर गिरफ्तार
कर लिया। पुलिस ने न्यायलय में पेश कर उसे रिमांड पर लिया गया है। टीम में थानाधिकारी
मगाराम, रामनारायण व मनफुल शामिल थे।