Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

जयपुर में हुई कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक

बैठक में बाप क्षेत्र से भी कार्यकर्ता हुए शामिल बाप न्यूज : रमन दर्जी |  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अनुसूचित जाति विभाग) की प्रदेश क...

बैठक में बाप क्षेत्र से भी कार्यकर्ता हुए शामिल

बाप न्यूज : रमन दर्जीराजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अनुसूचित जाति विभाग) की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक रविवार को जयपुर स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में राजेंद्रपाल गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बाप क्षेत्र से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष केशुराम मेघवाल सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लेकर संगठनात्मक मुद्दों पर विचार साझा किए। बैठक में अनुसूचित जाति समाज के अधिकारों, सामाजिक न्याय और संगठन सुदृढ़ करने पर विस्तृत चर्चा की गई।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री गोविन्द राम, ममता भूपेश, सांसद भजनलाल जाटव, नीरज डांगी, कुलदीप इंदौरा, विधायक गीता बड़वड़, प्रशांत बैरवा, रूपाराम मेघवाल, प्रकाश सोलंकी, शंकर यादव, बाबूलाल नागर सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस दौरान जिला प्रमुख, प्रधान, सरपंच, ब्लॉक अध्यक्ष, और अन्य कांग्रेस पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।