बाप न्यूज / रमन दर्जी | ग्राम पंचायत सोढ़ादड़ा में रविवार को हरियाली तीज महोत्सव के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत सघन पौधारोपण क...
बाप न्यूज / रमन दर्जी | ग्राम पंचायत सोढ़ादड़ा में रविवार को हरियाली
तीज महोत्सव के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत सघन पौधारोपण कार्यक्रम
आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रजातियों के 1500 पौधे लगाए गए। इस
अवसर पर आध्यात्मिक माहौल में पंडित विकास रामावत के सान्निध्य में सहस्त्रघट का आयोजन
भी किया गया। वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए अधिक से अधिक
पौधे लगाने और उनकी देखभाल का संकल्प दिलाया। ग्रामीणों ने भी अभियान में उत्साहपूर्वक
भाग लेकर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का परिचय दिया।
पौधारोपण कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी
जिला अध्यक्ष उत्तर देहात ज्योति ज्याणी, युद्धवीर सिंह, विकास अधिकारी कैलाश पंचारिया,
तहसीलदार हनुमानराम भील, जिला परिषद सदस्य रेशमाराम, सरपंच शांति देवी सोढ़ादड़ा, पंचायत
समिति सदस्य राम कुमार सियाग, मगसिंह भाटी, स्वामी बालकृष्ण, प्यारे लाल सांवरा गांव,
सहायक अभियंता हनुमानराम चौधरी एवं महीराम, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश सुथार, पटवारी
अशोक सुथार, भगवान सिंह, मांगीलाल सारण, उपसरपंच रूपसिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य
लोग उपस्थित रहे।