मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, संघ प्रचारक सुरेश चंद सहित अनेक संतजन करेंगे उद्घाटन बाप न्यूज / रमन दर्जी | मारवाड़ की देवभूमि लोक देवता बाबा ...
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, संघ प्रचारक सुरेश चंद सहित अनेक संतजन करेंगे उद्घाटन
बाप न्यूज / रमन दर्जी | मारवाड़ की देवभूमि लोक देवता बाबा रामदेव की पावन स्थली रामदेवरा इन दिनों देशभर में
चर्चा का केंद्र बनी हुई है। मध्यम वर्ग के लाखों नेत्र रोगियों की सेवा के उद्देश्य
से आयोजित नेत्र कुंभ महा शिविर का शुभारंभ 31 जुलाई को एक भव्य समारोह में होने जा
रहा है। इस आयोजन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, संघ के वरिष्ठ प्रचारक
सुरेश चंद, प्रमुख समाजसेवी नरसी कुलरिया, भगवती बलदवा, पूज्य संत प्रताप पूरी, सक्षम
के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाल सिंह सहित अनेक संत-महात्माओं की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
नेत्र कुंभ आयोजन सचिव खेताराम लीलड़ और व्यवस्था प्रमुख चंद्रशेखर ने बताया कि जाट धर्मशाला के पास पोकरण रोड पर करीब 10 बीघा क्षेत्र में पिछले एक माह से टेंट सिटी का निर्माण कार्य चल रहा है, जो अब पूर्णता की ओर है। 33 दिन चलने वाले इस टेंट सिटी में सेवा देने वाले चिकित्सक, स्वयंसेवक व कर्मचारी निवास करेंगे।
1 अगस्त से 2 सितंबर तक चलने वाले इस महाशिविर
का आयोजन संघ के समविचारी संगठन सक्षम, राजस्थान सरकार, विहिप, जनसेवा समिति जैसलमेर,
सीमाजन कल्याण समिति, विद्यार्थी परिषद, भारत विकास परिषद, शिक्षक संघ राष्ट्रीय, विद्या
भारती, सेवा भारती, बाबा रामदेव सेवा समिति, एनएमओ सहित कई संगठनों के संयुक्त तत्वावधान
में किया जा रहा है।
इस महाशिविर में 1,25,000 लोगों की नेत्र
जांच, 1,00,000 लोगों को मुफ्त चश्मे वितरण तथा 11,000 जटिल नेत्र ऑपरेशन कर मुफ्त
दवाएं प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस सेवा में 100 नेत्र विशेषज्ञ,
100 ऑप्टोमेट्रिस्ट और 1500 प्रबंधन स्वयंसेवक अपनी सेवाएं देंगे। इसी टेंट सिटी में
स्थायी चश्मा निर्माण फैक्ट्री भी स्थापित की गई है, जहां चश्मे तुरंत बनाए जाएंगे।
सीमाजागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक मुरलीधर,
संघ प्रचारक सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर, सीमाजन कल्याण समिति के प्रदेश
संगठन मंत्री स्वरूपदान, सक्षम प्रदेश सचिव सुरेश मेवाड़ा, जयराम गज्जा, सुरेश चंद्र,
कृष्ण गोपाल वैष्णव, मनोहर सिंह, वासुदेव, जयकिशन दवे, टीकम सिंह, जिला अध्यक्ष अखेराज,
मुरलीधर खत्री सहित कई प्रमुख पदाधिकारियों ने टेंट सिटी का अवलोकन कर व्यवस्था पर
संतोष जताया और इस सेवा कार्य को "पुण्य और प्रेरणादायक" बताया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष राव भोम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा 31 जुलाई को बाबा रामदेव जी की समाधि स्थल पर दर्शन के उपरांत दोपहर 2 बजे नेत्र कुंभ का विधिवत उद्घाटन करेंगे। यह नेत्र कुंभ सिर्फ एक चिकित्सा शिविर नहीं, बल्कि सामाजिक समर्पण और सेवा भाव का अद्भुत उदाहरण बनने जा रहा है, जो मारवाड़ सहित पूरे भारत के नेत्र रोगियों को एक नई दृष्टि देगा।