बाप न्यूज / रमन दर्जी | पंचायत समिति बाप के सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय साथिन प्रशिक्षण आयोजित किया गया...
बाप न्यूज / रमन दर्जी | पंचायत समिति बाप के सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय साथिन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्राम स्तर पर महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देना और पंचायत प्रणाली में उनकी भागीदारी को सशक्त बनाना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास अधिकारी कैलाश
राम पंचारिया ने की। उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित ग्राम साथिनों को राष्ट्रीय ग्राम
स्वराज अभियान की 9 प्रमुख थीमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही ग्राम पंचायतों
में महिला एवं बाल हितेषी पंचायत की अवधारणा को समझाते हुए बताया कि यह पंचायतें किस
तरह महिलाओं व बच्चों के हितों की रक्षा करते हुए योजनाएं बना सकती हैं। उन्होंने ग्राम
स्तर पर महिला एवं बाल सभा के गठन की प्रक्रिया और भूमिका पर भी प्रकाश डाला।
प्रशिक्षण कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर
मदन लाल गोस्वामी और देवनारायण पुरोहित ने भी उपयोगी जानकारी साझा की। साथ ही बीपीएम
राहुल कुमार मीणा, सुपरवाइजर मनीषा विश्नोई (महिला अधिकारिता विभाग) ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक ऑफिसर गोरधन चौधरी के समन्वय में पॉजिटिव मूव्स कंसल्टिंग
इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गुड़गांव द्वारा किया गया।