बाप न्यूज / रमन दर्जी | फलोदी जिले में अवैध मादक पदार्थाें की तस्करी की रोकथाम एवं मादक पदार्थाें की तस्करी में लिप्त माफियाओं के विरूद्ध चल...
बाप न्यूज / रमन दर्जी | फलोदी जिले में अवैध मादक पदार्थाें की
तस्करी की रोकथाम एवं मादक पदार्थाें की तस्करी में लिप्त माफियाओं के विरूद्ध चलाए
जा रहे विशेष अभियान के तहत बाप पुलिस ने एरिया डोमिनेशन कार्यवाही के दौरान एक घर
में दबिश देकर 6.900 ग्राम अवैध डोडापोस्त बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया
कि रविवार को बाप थानाधिकारी रमेश कुमार ढाका मय जाब्ता द्वारा एरिया डोमिनेशन के दौरान
सरहद खीरवा में एक घर पर दबिश देकर 6.900 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी
बंशीलाल पुत्र लादूराम विश्नोई निवासी विश्नोईयों की ढाणी खीरवा को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के विरूद्व बाप थाना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। एसपी कंवरिया
ने बताया कि आरोपी बंशीलाल अपने घर पर अवैध डोडा पोस्त रख कर डोडा पोस्त सेवन करने
वालो को छुटकर बेचता है तथा आरोपी का पुत्र अशोक डोडा पोस्त लेकर आता है।