Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

वैक्सीनेशन शिविर में उमड़े नागरिक, 574 नागरिकों के टीके लगे

वैक्सीनेशन के लिये लगी कतार

वैक्सीनेशन के लिये लगी कतार
 बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मलार रोड स्थित मेघवाल समाज के न्याति नोहरे में रविवार को उप जिला प्रशासन फलोदी एवं बीसीएमओ फलोदी के निर्देशन में तथा सामाजिक न्याय केंद्र फलोदी, खिदमत ए खल्क कमेटी एवं कोरोना जागृति एवं हेल्प ग्रुप फलोदी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। 
शिविर में डाॅ. राजेश कुमार सुथार, सुरेश बिस्सा एवं नर्सिग अधीक्षक वासुदेव सोनी के नेतृत्व में नर्सिगकर्मी झम्मू चौधरी, पुष्पेंद्र, पूजा मीणा, त्रिभुवन माली, सुरेश विश्नोई, पूजा छंगाणी, अवनीश जीनगर, मोहनलाल जीनगर, बाबूलाल गंढेर आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग किया। शिविर में एडवोकेट अब्दुल मजीद खिलजी, पार्षद आबिद खिलजी, पूर्व पार्षद मांगीलाल लीलड़, एडवोकेट गोरधन जयपाल, कर्मचारी नेता अल्लानूर खोखर, अशोक कुमार मेघवाल, छात्र नेता अफजल खान, इब्राहिम खिलजी, महेंद्र कुमार, किशनलाल मेघवाल, घीसूलाल चौरड़िया, हमीद खिलजी, डाॅ. जमालुद्दीन सिंधी, डाॅ. हिलाल, मियां रमजान, रफीक टेलर, अफजल मंत्री, इकबाल, अब्दुल कलाम भाणा, भंवरलाल सांसी, भींयाराम, निरमा मेघवाल, देवीलाल गंढेर, ओमप्रकाश मेघवाल, श्रवण कुमार, छात्र नेता सुनील कुमार, चंदन कुमार, सलीम, गिरधारीराम भाटिया, भगेंद्र सिंह, हरीश चौहान आदि ने उपस्थित रहकर शिविर की व्यवस्थाओं में सहयोग किया। एक दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के 444 तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के 130 टीके लगाये गये। शिविर स्थल पर आयोजकों द्वारा नागरिकों के लिये छाया-पानी का माकूल बंदोबस्त किया गया था। शिविर में शांति व्यवस्था बनायें रखने के लिये फलोदी थाने का पुलिस बल भी तैनात रहा। शिविर स्थल पर अधिक भीड़ उमड़ने पर व्यवस्थाओं में कुछ दिक्कत हुई।