Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सेवा कार्य में फलोदी के शिक्षकों ने निभाई भागीदारी

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ उप शाखा फलोदी के अध्यक्ष रेंवतलाल लीलावत ने बताया कि कोरोना महाम...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ उप शाखा फलोदी के अध्यक्ष रेंवतलाल लीलावत ने बताया कि कोरोना महामारी में संगठन द्वारा निरंतर सेवा कार्य किया जा रहा है। लीलावत ने बताया कि राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री शंभूसिंह मेड़तिया द्वारा मथुरादास माथुर अस्पताल में सक्रियता से मरीजों की सेवा की जा रही है जिसमें फलोदी के शिक्षकों ने भी भागीदारी निभाई है। 

मेड़तिया ने 1 लाख रुपये एवं सरंक्षक बीना बालानी ने 51 हजार का सहयोग करते हुये संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है। जिस पर जोधपुर जिले के समस्त कार्यकर्ता मानव सेवा में बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रहे है। सेवा कार्य में संगठन के साथ-साथ ओम शिक्षा सेवा समिति भी सक्रिय रूप से सहयोग कर रही है। इनके आह्वान पर एक मोक्षवाहिनी का निःशुल्क समर्पण किया गया है। इनके द्वारा अस्पताल को पीपीई किट, ऑक्सिमीटर, ऑक्सिफ्लोमीटर, मास्क, वाॅटर कूलर, एचएफएम, बैंस सर्किट आदि मरीजो के लिये सुपुर्द किये गये है। लीलावत ने बताया कि अस्पताल में वार्ड के बाहर शीतल पेयजल की प्याऊ भी संचालित की जा रही है। सेवा कार्य में फलोदी के शिक्षको  द्वारा भी निरंतर सहयोग किया जा रहा है। सेवा कार्य में प्रेमप्रकाश विश्नोई, रेंवतलाल लीलावत, कर्मचारी नेता डॉ. मुरलीधर कटारिया, जगदीश प्रसाद डोयल, विजय शर्मा, जिला प्रतिनिधि प्रेमप्रकाश, रावलराम चौहान, राधेश्याम पंवार, सौभाग्यसिंह चंपावत, अर्जुनसिंह भाटी, रमाकांत गौड़, सभाध्यक्ष हजारीराम डारा, फतेहराज पुरोहित, कालूराम परिहार, ममता, सुमन, राजबाला विश्नोई, रीटा रहेजा, रेखा पुरोहित, मधु कंवर, कविता कंवर, प्रमिला कंवर, संतोष कंवर आदि शिक्षक सहयोग कर रहे है।