Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

फलोदी में पन्द्रह लोगों को दस्तयाब कर क्वारेंटाईन सेंटर भेजा


बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार चल रहे रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत सोमवार को फलोदी एडीएम हाकम खान, इंसिडेंट कंमाडर एवं एसडीएम यशपाल आहुजा, एएसपी दीपक कुमार शर्मा, डिप्टी एसपी फलोदी पारस सोनी, ईओ अनिल कुमार विश्नोई, बीडीओ ललित कुमार गर्ग, सीबीईओ फलोदी अशोक कुमार पुरोहित, फलोदी थानाधिकारी राकेश कुमार ख्यालिया, यातायात प्रभारी ओमसिंह खोजा, हिंगलाजदान चारण एवं पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना रोड, नगरपालिका चौराहा, स्टेशन रोड, जवाहर प्याऊ, पत्थर रोड, जयनारायण व्यास सर्किल,  मलार रोड, लक्ष्मीपुरा होते हुये नागौर रोड तक पैदल मार्च कर कोविड-19 की गाईडलाईन की पालना नही करने तथा शहर में बेवजह मोटरसाईकिल पर घूमने वाले 15 व्यक्तियों को दस्तयाब कर राजकीय महाविद्यालय फलोदी में स्थापित क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा। 

इस दौरान नगरपालिका द्वारा 8 दुकानों को सीज करने की कार्यवाही की जाकर बिना मास्क घूम रहे लोगो को 40 फेस मास्क वितरण कर जुर्माना वसूली की कार्रवाई की गई। बिना मास्क वालों से 35 सौ रुपये रूपये, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नही करने वालों से 2 सौ रुपये जुर्माना एवं कोविड-19 की पालना में बगैर अनुमति दुकान खोलने पर 2 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान नो मास्क-नो मूवमेंट अभियान के तहत पालिका कर्मचारियों द्वारा रैली के माध्यम से पेंपलेट वितरण किये गये एवं दुकानदारों से कोरोना के सम्बंध में जागरूक किया गया।सोमवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर पालिका के फायर ब्रिगेड वाहन से सोडियम हाईपोक्लोराईट के मिश्रण का 1 हजार लीटर छिड़काव किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के बारे में नागरिकों को विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा 5 वाहन डिटेन गये है।

इनको किया गया है दस्तयाब 

सोमवार को फ्लैग मार्च के दौरान फलोदी पुलिस द्वारा बगैर किसी काम के कस्बे में घूमने पर दीपक पुत्र रामदयाल, मनोज पुत्र पन्नालाल, देवकिशन पुत्र लालचंद, श्यामप्रकाश पुत्र राधाकृष्ण, अभिषेक पुत्र विश्वभर, मांगीलाल पुत्र हरीराम, मोहित पुत्र वल्लभ, गोपाल पुत्र रामचंद्र, गोपाल पुत्र किसनलाल, किशनसिंह पुत्र रामचंद्रसिंह, पुरुषोत्तम पुत्र वासुदेव, शैतानाराम पुत्र अखाराम, बंसत कुमार पुत्र जसराज, गुड्डू पुत्र जेठमल एवं संतोष पुत्र जसराज को दस्तयाब कर क्वारेंटाईन सेंटर में भेजा गया है। क्वारेंटाईन सेंटर में बीसीएमओ फलोदी टीम द्वारा इन पंद्रह लोगों का जांच के लिये सैंपल लिया गया है।