Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

निजी शिक्षण संस्थान संघ की बैठक आयोजित

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |    फलोदी उपखंड मुख्यालय पर कृषि मंडी के सामने स्थित लालचंद-मिलापचंद ढढा विद्यालय परिसर में निजी शिक्षण संस्थ...



बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |  फलोदी उपखंड मुख्यालय पर कृषि मंडी के सामने स्थित लालचंद-मिलापचंद ढढा विद्यालय परिसर में निजी शिक्षण संस्थान संघ फलोदी की बैठक रविवार को आयोजित हुई। बैठक में फलोदी, बाप एवं लोहावट ब्लाॅक के निजी स्कूल संचालको ने भाग लिया। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार पालीवाल ने कहा कि कोरोना गाईडलाइन की पालना के साथ हमें विद्यालयों का संचालन करना होगा। सभी विद्यार्थियों में समय पर अध्ययन का काम पूर्ण करवाया जाये ताकि अगली क्लास में बच्चों को ज्यादा समस्या का सामना नही करना पड़े। बैठक में निर्णय लिया कि बिना टीसी के कोई भी विद्यालय प्रवेश नही देगें। 

अध्यक्ष हुकमाराम सुथार ने बताया कि आरटीई पोर्टल पर 25 मार्च से पहले पहले विद्यालय की प्रोफाइल को अपडेट कर देवें ताकि आठवीं बोर्ड के फॉर्म भरने में समस्या ना आये। बैठक में एकीकृत मान्यता मॉडल आरटीई पुनर्भरण, कक्षा क्रमोन्नति, वार्षिक परीक्षा का आयोजन, शिक्षण शुल्क, आठवीं बोर्ड संबंधी सभी मुद्दों पर पर भी चर्चा की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष हरदेव कल्ला, सचिव गंगाविशन, भागीरथ विश्नोई, सचिव ज्ञानचंद कटारिया, ओमप्रकाश भूतडा, राज थानवी, श्याम सुंदर बाजिया, जगपाल बाजिया, पूनमचंद पालीवाल, सुमेरचंद सेन, बाप ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम पालीवाल, प्रकाश सुथार, ओमप्रकाश गुचिया, लक्ष्मण सिंह, नीरज कंवर शेखावत, सीता कुमावत, शिवनारायण पालीवाल, मोहनसिंह भाटी, भंवरलाल जोशी, निर्मलचंद सैन, दिनेश छंगाणी, महेश कुमार दहिया, जितेंद्र कुमार शर्मा, ओमप्रकाश पालीवाल, हेमराज पालीवाल, अरुण कुमार व्यास, जेठाराम, गोपालसिंह भाटी, सोमराज भार्गव, लीलकरण सुथार, आसुसिंह, राजेश आसदेव, मेघराज पालीवाल आदि शामिल हुये।