Page Nav

HIDE
Thursday, July 3

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

तहसीलदार ने किया आंगनवाड़ी केंद्र व स्कूलों का निरीक्षण

बाप न्यूज़ | बाप तहसीलदार बुधवार को बाप क्षेत्र में संचालित कुछ स्कूलों सहित आंगनवाड़ी केंद्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। तहसीलदार ने दो ...

बाप न्यूज़ | बाप तहसीलदार बुधवार को बाप क्षेत्र में संचालित कुछ स्कूलों सहित आंगनवाड़ी केंद्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। तहसीलदार ने दो विद्यालयों में पौधे रोपण भी किया। तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी ने ग्राम पंचायत जेतड़ासर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय जेतड़ासर, राउप्रावि बोरानाडा, राउप्रावि भीलो की ढाणी आदि का निरीक्षण किया। विद्यालय में व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली। जेतड़ासर में आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान आशा सहयोगिनी व सहायिका अनुपस्थित मिली। तहसीलदार सोनी ने जेतड़ासर व भीलो की ढाणी विद्यालय में पौध रोपण किया गया। इस मौके परआरआई प्रेमप्रकाश, पटवारी अबदेश मीणा, कनिष्ठ सहायक दिनेश पालीवाल आदि मौजुद थे।