Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

नलों में आया मटमैला व दूषित पानी

Bap News : बाप कस्बे में आज सुबह कई घरों के नलों में मटमैला व दुुषित पानी आया। काला व बदबूदार पानी स्नान करने के उपयोग में लेने जैसा नही था।...


Bap News : बाप कस्बे में आज सुबह कई घरों के नलों में मटमैला व दुुषित पानी आया। काला व बदबूदार पानी स्नान करने के उपयोग में लेने जैसा नही था। ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय अनदेखी के चलते पिछले कई दिनों से अनियमित जलापूर्ति ने पेयजल संकट खड़ा कर दिया है। उस पर मटमैले व प्रदूषित पानी ने समस्या और बढ़ा दी। 
ग्रामीणों का आरोप है कि पाइप लाइन व जलापूर्ति की देखरेख एक ठेकेदार द्वारा की जा रही है। मगर ठेकेदार द्वारा पूरा ध्यान नही देने से जल संकट के साथ गंदे पानी की समस्या बनी हुई है। पुरानी उप तहसील क्षेत्र के जितेंद्र तंवर, मुरलीधर व ओमप्रकाश ने बताया कि नलों में पहले आधा घन्टे तक गंदा पानी आया।
दूषित पानी से जल जनित बीमारियां फैलने का भय भी आमजन को सता रहा है। ग्रामीणों ने उपखण्ड प्रशासन से समस्या का समाधान करने की मांग की है।