Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

खेल से मिलती है अनुशासन की सीख : पातावत

Bap News  :   सिहड़ा गांव में चल रही शीतलकालिन रामदेव क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गई। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सिहडा व हिंडाल...

Bap News  :  सिहड़ा गांव में चल रही शीतलकालिन रामदेव क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गई। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सिहडा व हिंडालगोल के बीच खेला गया। 


जिसमें सिहड़ा विजयी रही। समापन समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुम्भसिंह पातावत ने कहा कि खेलो से जीवन में ईमानदारी व भाईचारा कायम होता हैं। खेलो से खिलाडियों को आगे बढने की प्रेरणा भी मिलती है। पातावत ने कहा कि फलोदी विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए समाजसेवी और भामाशाओ को आगे आने की विशेष ज़रूरत है। फलोदी क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन उनको सही पायदान की ज़रूरत हैं। स अवसर पर यूथ कांग्रेस नेता जितेंद्रसिंह खेतूसर, रूपाराम, बालाराम, मूलसिंह, देवीसिंह, नखताराम, ठेकेदार ओम माली, ठेकेदार हरीसिंह,  कवराज सिंह खारा, हुकमसिंह अादि उपस्थित रहे।