Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बीस दिसम्बर को होगा जागिंड महासभा के लिये मतदान

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी उपखंड लक्षमीपुरा क्षेत्र में स्थित विश्वकर्मा समाज छात्रावास भवन में बनाये गये मतदान केंद्र पर 20 ...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी

फलोदी उपखंड लक्षमीपुरा क्षेत्र में स्थित विश्वकर्मा समाज छात्रावास भवन में बनाये गये मतदान केंद्र पर 20 दिसम्बर रविवार को अखिल भारतीय जागिंड ब्राह्मण महासभा के प्रधान एवं राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष पद के लिये मतदान होगा। 

प्रदेश संगठन मंत्री लूणकरण जोपिंग

महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री लूणकरण जोपिंग एवं पूर्व राष्ट्रीय मंत्री सूरजमल डोयल ने बताया कि रविवार को सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान करवाया जायेगा, जिसमें फलोदी एवं पोकरण के 200 मतदाता भाग लेगें। मतदान के लिये पर्यवेक्षक पारसमल सुथार, मतदान अधिकारी मदनलाल सुथार, हस्तीमल डोयल, लूणकरण आसदेव तथा उम्मीदवारों के एजेंटों की उपस्थिति में मतदान प्रक्रिया सम्पन होगी। मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जायेगी। महासभा के संरक्षक हेमराज डोयल एवं गोवर्धन नागल ने सभी मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया में अधिक से अधिक भाग लेने का आह्वान किया है।