Page Nav

HIDE
Friday, May 23

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

जनप्रतिनिधि जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहे - मेघवाल

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत राणेरी के निर्वाचित सरपंच केशराराम मेघवाल की धन्यवाद सभा आयकर विभ...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी

फलोदी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत राणेरी के निर्वाचित सरपंच केशराराम मेघवाल की धन्यवाद सभा आयकर विभाग के पूर्व चीफ कमिश्नर केआर मेघवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी बाप के अध्यक्ष मेहबूब खान जोड़ की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित हुई। 


इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये मुख्य अतिथि केआर मेघवाल ने कहा कि लोकतंत्र की प्रक्रिया में सरपंच एवं वार्ड पंच ग्रामीण विकास की अहम कड़ी है।मेघवाल ने पंचायतीराज के सभी जन प्रतिनिधियों से जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया।  इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये कांग्रेस अध्यक्ष मेहबूब खान जोड़ ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा बताई गई जन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करवाया जायेगा। 

इस दौरान ग्रामीणों ने राणेरी में नहरी पानी उपलब्ध करवाने, प्राथमिक विद्यालय क्रमोन्नत करवाने तथा मूलभूत समस्याओं का समाधान करने की मांग की। इस अवसर पर फलोदी कांग्रेस महासचिव एडवोकेट गोरधन जयपाल, सरपंच केशराराम मेघवाल, सरपंच सोनलपुरा भंवरलाल खिलेरी, अशोक कुमार मेघवाल आदि ने भी विचार व्यक्त किये। धन्यवाद सभा में कृषि मंडी फलोदी की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हीरादेवी मेघवाल, सरपंच श्रीमती किरण मेघवाल, फरसाराम जाणी, सलाम खान, परमाराम बारूपाल, केसुराम जयपाल, मेघवाल समाज के अध्यक्ष गोरधनराम खेतूसर, ओमाराम, नखताराम मेघवाल, सदर खान सहित अन्य जन प्रतिनिधियों का  साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जगमालराम मांजू, भागीरथ, ओमप्रकाश कटारिया, लखुराम, अजयपाल, शंकरलाल, लाडुराम, हनुमानराम, उम्मेदाराम, चेलाराम, पांचाराम, अचलाराम, लिच्छुराम, मोहनराम, देवाराम, चंदन कुमार, हरजीराम, पेमाराम मेघवाल, श्रवण कुमार सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अंत में सरपंच केसराराम मेघवाल एवं पेमाराम मेघवाल ने आभार व्यक्त किया।