Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

प्रशासन ने नेवा में 500 बीघा सरकारी भूमि से हटाया अतिक्रमण

नेवा में गोचर भूमि पर एक निजी विद्यालय भवन सहित 12 दुकानो पर चला पीला पंजा Bap News  :   स्थानीय प्रशासन ने बुधवार को नेवा में बड़ी कार्यवाही...

नेवा में गोचर भूमि पर एक निजी विद्यालय भवन सहित 12 दुकानो पर चला पीला पंजा

Bap News  :   स्थानीय प्रशासन ने बुधवार को नेवा में बड़ी कार्यवाही करते हुए गोचर भूमि पर हो रखे पक्के अतिक्रमण हटा दिए। नेवा में भूमाफियाओं ने गोचर भूमि पर पक्के अतिक्रमण करने के साथ दुकाने बनाने के साथ निजी विद्यालय का भवन तक बना दिया था। शिकायत के बाद बुधवार को बाप उपखंड प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए पक्के अतिक्रमण धवस्त कर दिये। 


कार्यवाही को लेकर सुबह ही प्रशासनिक अमला नेवा पहुंच गया था। उपखंड अधिकारी महावीरसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा, तहसीलदार हुकमीचंद, थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित मय जाप्ता मौके पर तैनात रहे। उपखंड अधिकारी सिंह ने बताया कि नेवा ग्राम के खसरा नंबर 62 व 558 तथा अन्य गोचर और राजकीय सिवाय चक भूमि पर गैर कानूनी तरीके से कच्चे व पक्के अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया गया था। इसमें एक निजी विद्यालय का भवन, 12 दुकाने बनी हुई थी। इसके अलावा कई दुकानों की नींवे भरी हुई थी। प्रशासन ने पक्के व कच्चे अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटाए है। एसडीएम सिंह ने बताया कि नेवा में लगभग 500 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवा दिया है। इस दौरान भूअभिलेख निरीक्षण, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी व पुलिस लाइन तथा थाने का जाप्ता भी मौजुद रहा।