Page Nav

HIDE
Sunday, July 13

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

समाज सेवी एवं कांग्रेस नेता रणीसर का किया स्वागत

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पड़ियाल में सम्पन हुये सरपंच चुनाव में सरपंच पद पर युवा नेता चंद्...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी

फलोदी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पड़ियाल में सम्पन हुये सरपंच चुनाव में सरपंच पद पर युवा नेता चंद्रवीर सिंह राठौड़ रणीसर के भारी मतों से निर्वाचित होने पर शनिवार को फलोदी कस्बे में स्थित भीम भवन में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष माधुसिंह देवड़ा, उपाध्यक्ष रावलसिंह राजपुरोहित, भोमसिंह राजपुरोहित खीचन, मगसिंह, कांग्रेस नेता धीरज सैन आदि ने युवा समाज सेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट प्रवीणसिंह रणीसर का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया तथा उनको शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये एडवोकेट रणीसर ने कहा कि यह जनता का एडवोकेट स्वर्गीय भीमसिंह राठौड़ एवं शंभूसिंह राठौड़ रणीसर परिवार के प्रति प्यार है जिसके चलते उन्होंने भारी मतों से सरपंच चुनाव में विजयी बनाकर सेवा का मौका दिया है।