Page Nav

HIDE
Monday, May 19

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

साहित्यकार एवं लेखक प्रेमी के निधन पर दुख व्यक्त

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी वरिष्ठ साहित्यकार, लेखक एवं पत्रकार पन्नालाल प्रेमी  हकदार बीकानेर के निधन पर फलोदी कस्बे एवं जोधपुर के ...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी

वरिष्ठ साहित्यकार, लेखक एवं पत्रकार पन्नालाल प्रेमी  हकदार बीकानेर के निधन पर फलोदी कस्बे एवं जोधपुर के गणमान्य नागरिकों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुये इसे दलित समुदाय एवं पत्रकारिता जगत के लिये अपूरणीय क्षति बताया है। 
आयकर विभाग के पूर्व चीफ कमिश्नर केआर मेघवाल, राजस्थान मेघवाल परिषद जोधपुर के जिलाध्यक्ष सोहनलाल लखानी, महासचिव लुभाष राठौड़, एडवोकेट गोरधन जयपाल, शिवलाल बरवड़, भैराराम मकवाना, अशोक कुमार मेघवाल, कुंदन मेघवाल, गणपत भाट, श्रवण कुमार, देवीलाल गंढेर, पूर्व पार्षद संतोष लखन, शिक्षक नेता मुरलीधर कटारिया, आसुराम परिहार, गंगाराम चौहान, सुरजनराम जयपाल, बालाराम चौहान, ठाकुरराम टेकरा, सीआर बौद्ध, दुर्गाराम बिरठ, चंदन कुमार मेघवाल, भैराराम मकवाना, अर्जुन मकवाना, अनोप मेघवाल आदि ने गहरा दुख व्यक्त करते हुये कहा कि स्वर्गीय पन्नालाल प्रेमी अपने जीवनकाल में सदैव मूल्य आधारित पत्रकारिता तथा लेखन के प्रति समर्पित रहे तथा दलितों, गरीबों एवं पीड़ितो की आवाज को कलम के माध्यम से मजबूती प्रदान की जिसे सदैव याद रखा जायेगा।