Page Nav

HIDE
Saturday, July 12

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:
latest

विधायक विश्नोई ने लिया निर्माणाधीन उप मंडी यार्ड का जायजा

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती उपखंड मुख्यालय लोहावट में निर्माणाधीन कृषि उपज मंडी समिति उप यार्ड के ...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी

फलोदी उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती उपखंड मुख्यालय लोहावट में निर्माणाधीन कृषि उपज मंडी समिति उप यार्ड के कैंपस का गुरूवार को लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई ने अधिकारियों की उपस्थिति में जायजा लिया तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


विधायक विश्नोई ने मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों को उप मंडी यार्ड का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। विधायक विश्नोई ने ने मंडी सचिव जयकिशन विश्नोई को आऊ तथा लोहावट उप मंडी यार्ड का कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाकर मंडी परिसर में अतिशीघ्र व्यापारिक गतिविधियां शुरू करवाने को कहा, जिससे किसानों एवं व्यापारियों को मंडी सुविधाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर लोहावट उप जिला कलक्टर राजीव शर्मा, मंडी सचिव फलोदी जयकिशन बिश्नोई, महेंद्र  बोरावड़ अधिषाशी अभियंता मार्केटिंग बोर्ड, प्रतिज्ञा सोनी तहसीलदार लोहावट, गणपत सुथार बीडीओ लोहावट, सहायक अभियंता बुद्धाराम, सोहनलाल कनिष्ठ अभियंता मार्केटिंग बोर्ड, मोहनसिंह चौधरी, सुभाष माचरा पटवारी, कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण मदेरणा, अभिषेक भादू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।मंडी सचिव जयकिशन विश्नोई ने बताया की वर्तमान में मंडी समिति द्वारा उप मंडी प्रांगण में चारदीवारी, समतलीकरण, मुख्यद्वार, चैकपोस्ट, प्याऊ, ट्यूबवैल, जीएलआर, पम्प हाउस, आंतरिक सड़के एवं कार्यालय भवन का निर्माण कार्य  करवाया जा रहा है।