Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

मलार में मंगला बोहरा एवं जोड़ में आलमी सरपंच पद पर निर्वाचित

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत मलार एवं जोड़ में सरपंच एवं वार्ड पंचों के लिये मतदान शांतिपू...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी

फलोदी पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत मलार एवं जोड़ में सरपंच एवं वार्ड पंचों के लिये मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ, सुबह 7. 30 बजे मतदान शुरू हुआ जो दिन चढने के साथ - साथ बढता गया, मतदान समाप्त होने तक ग्राम पंचायत मलार में 1872 में से 1732 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। 

इसी प्रकार ग्राम पंचायत जोड़ में 1503 मतदाताओं में से 1405 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान प्रक्रिया के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये एएसपी दीपक कुमार शर्मा, एसडीएम यशपाल आहुजा तथा सीआई सुरेश चौधरी के नेतृत्व में हथियारबंद पुलिस जवान तैनात रहे। मतदान समाप्त होने के बाद सभी उम्मीदवारों की उपस्थिति में मतगणना कर नतीजे घोषित किये गये जिसमें मलार ग्राम पंचायत में श्रीमती मंगला मनोज बोहरा ने श्रीमती रईसों उमरदीन सिंधी को 49 मतों से हराया, मंगला बोहरा को 830 तथा श्रीमती रईसों को 781 मत प्राप्त हुये इसी प्रकार ग्राम पंचायत जोड़ में श्रीमती आलमी पत्नि हाजी नसरदीन पूर्व प्रधान ने श्रीमती अलारखी को 395 वोटों के बड़े अंतर से हराकर विजयी प्राप्त की,श्रीमती आलमी को 884 तथा श्रीमती अलारखी को 499 मत प्राप्त हुये। 

रिटर्निग अधिकारी मलार नीरज गहलोत एवं जोड़ रिटर्निग अधिकारी नरेंद्र सिंह राठौड़ ने विजयी सरपंच उम्मीदवारों को निर्वाचित होने के प्रमाण पत्र सौंपे। इस अवसर पर विजयी वार्ड पंचों को भी प्रमाण पत्र सौंपे गये। मलार सरपंच श्रीमती मंगला बोहरा एवं जोड़ सरपंच श्रीमती आलमी ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि वो ग्रामीण विकास के लिये सदैव तत्पर रहेगी,आपने प्रशासन एवं पुलिस का आभार व्यक्त किया। फलोदी कांग्रेस एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास, बाप अध्यक्ष मेहबूब खान, कांग्रेस नेता महेश व्यास, पालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास पहलवान, उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, डीसीसी सचिव मोहम्मद अली ननेऊ, एडवोकेट मोहम्मद खान, हितेश थानवी, भाजपा नेता ओम बोहरा आदि ने विजयी सरपंचो एवं वार्ड पंचों को शुभकामनायें दी है।